scriptस्वास्थ्य शिविर में 1200 लोग हुए लाभान्वित | 1200 pessoas beneficiadas do campo de sade | Patrika News

स्वास्थ्य शिविर में 1200 लोग हुए लाभान्वित

locationसिवनीPublished: Apr 15, 2019 12:03:32 pm

Submitted by:

santosh dubey

महावीर जयंती पर्व पर दिगम्बर जैन समाज के द्वारा आयोजित किया गया

Acampamento de saúde, Mahavir Jayanti, Samaj Jain, Dharma, Digambar Jain

स्वास्थ्य शिविर में 1200 लोग हुए लाभान्वित

सिवनी. 1008 भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती महोत्सव के अवसर पर 105 दृढ़मति माताजी के ससंघ उपस्थिति में दिगम्बर जैन समाज सिवनी द्वारा गोपाल साव, पूरन साव, दिगम्बर जैन, परमार्थिक ट्रस्ट सिवनी द्वारा स्मृति धर्मशाला बाहुबली चौक में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नागपुर एवं सिवनी के डॉक्टरों की उपस्थिति में 1200 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आर्यिका दृढ़मति माताजी के उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि जहां पर दवा काम नही आती वहां पर दुआ काम आती है। डॉ. अपना काम कर रहे हैं और भगवान महावीर जो दूसरों के दु:ख में अपना दु: देखते थे। और उसे दूर करने के लिए प्रयास करते थे। इसी उद्देश्य को लेकर यह आयोजन किया गया। निश्चित ही आयोजक एवं सहयोगी इसके लिए साधुवाद के पात्र हैं।
इस अवसर पर डॉ. आदित्य बोथरा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनुज सारडा हृदयरोग विशेषज्ञ, दिपेन्द्र, डॉ. पुनित झवर अस्थमा एवं छाती रोग विशेषज्ञ, डॉ. कुणाल मेश्राम मूत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रीतम चांडक मानसिक रोग, डॉ. सुनंदा चौधरी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. विद्या जटार, डॉ. सलिल त्रिवेदी, जर्नल फिजिशियन, डॉ. सौरभ जटार जर्नल फिजिशियन, नीता जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रफुल्ल जैन, डॉ. एचबी जैन अनेक सहयोगियों ने इस आयोजन में अपना भरपूर सहयोग दिया।
गौरतलब है कि आयोजन को लेकर शुभारंभ में पूर्व विधायक नरेश दिवाकर ने कहा कि जैन समाज ने मानव सेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह तो आपके सामने है ही और यह स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ्य करना और देश के विकास में अपना योगदान देना रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीपप्रज्वलन सेठ प्रमोद कुमार जैन, प्रफुल्ल जैन, चन्द्रशेखर आजाद, सुबोध बाझल, नरेन्द्र गोयल, संतोष जैन ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में मिलन बाझल, नितिन गोयल, संदीप बाझल, नीरज जैन, नीरज बाझल, कमल बाझल, चन्द्रकुमार बाझल, सुदर्शन बाझल, पवन दिवाकर, अशोक खचांजी, अपूर्व जैन, विवेक बाझल, संदेश दिवाकर, विशाल बाझल, कोतवाली नगर निरीक्षक अरविंद जैन, राजा पाईया, विपनेश जैन, संजय जैन सुब्रत बाझल सहित सिंग सेवा समिति के मौसम बघेल, भानू बघेल, राजेश सोंलकी सहित अनेक लोगों का योगदान रहा।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो