script13 companies of armed security forces arrived in Seoni for elections | चुनाव कराने के लिए आई सशस्त्र सुरक्षा बल की 13 कम्पनी | Patrika News

चुनाव कराने के लिए आई सशस्त्र सुरक्षा बल की 13 कम्पनी

locationसिवनीPublished: Nov 09, 2023 09:13:27 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

अंतराज्यीय व जिले की सीमा पर होगी तैनाती, मतदान केन्द्रों पर सम्भालेंगे मोर्चा

चुनाव के लिए आई सशस्त्र सुरक्षा बल की 13 कम्पनी
चुनाव के लिए आई सशस्त्र सुरक्षा बल की 13 कम्पनी
सिवनी. विधानसभा चुनाव के पहले ही जिले की सुरक्षा का जिम्मा सम्भालने सुरक्षा बल की 13 कम्पनी सिवनी पहुंच चुकी है। जिसमें शामिल सशस्त्र जवानों ने गुरुवार को सिवनी शहर की सडक़ों पर फ्लैग मार्च किया। जिले के सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने और सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सीआईएसएफ की सात कम्पनी, आरपीएफ की तीन कम्पनी, आरपीएसएफ की तीन कम्पनी के जवानों को सीमा क्षेत्रों पर तैनात किया जा रहा है।
पुलिस विभाग के रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू ने बताया कि सिवनी जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों को तैनात किया जाएगा। इनके अलावा एमपी पुलिस, होमगार्ड के जवान भी तैनात किए जाएंगे।
विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सुरक्षा के मद्देनजर सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, एसएपी की अलग-अलग कम्पनी सिवनी पहुंच रही हैं। बुधवार तक 13 बटालियन (कम्पनी) सिवनी पहुंच चुकी है। एक-एक कम्पनी में 90 जवान शामिल हैं।
पुलिस विभाग के रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू ने बताया कि 17 नवम्बर को होने वाले मतदान और इसके पहले एमपी-महाराष्ट्र की अंतरराज्यीय सीमा व सिवनी से सटे मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर जिले की सीमा पर तैनाती, जांच व कार्रवाई के लिए सुरक्षा बल की कम्पनी लगातार सिवनी पहुंच रही है। बताया कि सोमवार को जिले में छह कम्पनी ने आमद दी थी, उसके बाद मंगलवार को पांच कम्पनी और आई हैं। इससे पहले दो कम्पनी जिले में चुनाव प्रक्रिया आरम्भ होने के समय आ चुकी है। चुनाव सम्बंधी गोपनीय सामग्री रखने स्ट्रांग रूम बनाए जाने पर सुरक्षा बल की एक विशेष कम्पनी और सिवनी आएगी।
नायडू ने बताया कि कम्पनी के जवानों का एरिया डोमिनेशन यानि क्षेत्र में तैनाती के लिए जल्द स्थान निर्धारित किया जाना है। इन जवानों को नाका चेकिंग, संवेदनशील बूथ, फ्लाइंग स्क्वॉड, एसएसटी, इंटर स्टेट चेकिंग, इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकिंग, मतदान केन्द्र की सुरक्षा जैसे काम पर लगाया जाएगा।
जिले की जानकारी ले रहे जवान
आधुनिक शस्त्रों से लैस सुरक्षा बल के जवान फिलहाल जिले से जुड़े अंतरराज्यीय सीमा, जिले की सीमाओं और भौगोलिक स्थिति के अलावा संवेदनशील मतदान केन्द्र, अपराधिक घटनाओं वाले क्षेत्र की जानकारी जुटा रहे हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में रेलवे का विशेष सुरक्षा बल भी लगाया गया है, जो कि मंगलवार को शहडोल-नागपुर एक्सपे्रस ट्रेन से सिवनी पहुंचा। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से एसएपी की तीन कम्पनी को भी बुलाया गया है। बड़ी तादाद में ट्रेन से उतरते सशस्त्र जवानों को सिवनी स्टेशन पर देखकर लोगों ने जिज्ञासा से जानकारी लेना चाहा, तो बताया गया कि विधानसभा चुनाव के लिए इनकी सिवनी जिले के चारों विधानसभा में ड्यूटी लगाई गई है। ये जवान निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने तक जिले में तैनात रहेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.