सिवनी

इस जिले के 18 चिन्हित गांव मलेरिया रोग से हैं प्रभावित

आयुष विभाग द्वारा दवाईयों का किया जा रहा है वितरण

सिवनीSep 07, 2019 / 12:00 pm

sunil vanderwar

सारी सुविधाएंं, फिर क्यों रेफर कर रहे डिलिवरी, यहीं निपटाएं केस, शिकायत न मिले

सिवनी. जिले के 18 चिन्हित ग्रामों में होम्योपैथिक मलेरिया रोग प्रतिरोधी दवा मलेरिया ऑफ 200 का सेवन सभी ग्रामवासियों को आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर कराया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि शासन के निर्देश अनुसार मलेरिया रोग के नियंत्रण के लिए आयुष विभाग द्वारा मलेरिया निय़त्रण अभियान चलाया जा रहा है।
बताया अभियान के प्रथम चरण में औषधि की खुराक 3 अगस्त, 10 अगस्त और 17 अगस्त 2019 को खिलाई गई है। प्रथम चरण में लक्षित जनसंख्या में से कुल 8415 लोगों को दवा की खुराक दी गई है।
अभियान के द्वितीय चरण में 11, 18 एवं 25 सितंबर 2019 को दवा खिलाई जाएगी। अभियान में जिले के अधिक मलेरिया प्रभावित 18 ग्राम शामिल हैं। जिसमें लखनादौन ब्लाक के 8 ग्राम, कुरई ब्लाक के 5 ग्राम, केवलारी ब्लॉक के 2 ग्राम, छपारा ब्लाक का 1 ग्राम एवं घंसौर ब्लॉक के 2 ग्राम शामिल है। यह अभियान विगत तीन वर्षो से जिले में संचालित हो रहा है। हाईरिस्क मलेरिया प्रभावित ग्रामों में मलेरिया रोकथाम के लिए होम्योपैथिक औषधि मलेरिया ऑफ 200 बहुत कारगर है। इसका वितरण भी जारी है।
आपकी सरकार आपके द्वार शिविर
आपकी सरकार आपके द्वार योजना अंतर्गत शुक्रवार को केवलारी विकासखण्ड के शिविर का आयोजन पलारी चौराहा स्थित ग्राम पंचायत झगरा के आइटीआइ मैदान में हुआ।
खण्डस्तरीय शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना जाएगा तथा हर संभव प्रकरणों का तत्काल निराकरण संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा किया गया। इस मौके पर बड़ी तादाद में क्षेत्रीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Home / Seoni / इस जिले के 18 चिन्हित गांव मलेरिया रोग से हैं प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.