script196 लीटर रि-पैकेजिंग करते जप्त हुआ सोयाबीन तेल, हड़कंप | 196 liters of re-packaging seized soybean oil, stir | Patrika News

196 लीटर रि-पैकेजिंग करते जप्त हुआ सोयाबीन तेल, हड़कंप

locationसिवनीPublished: Aug 23, 2019 12:12:20 pm

Submitted by:

mantosh singh

60 किग्रा अचार व 100 किग्रा नमक मानकस्तर का नहीं मिलने पर हुआ जप्त

196 लीटर रि-पैकेजिंग करते जप्त हुआ सोयाबीन तेल, हड़कंप

196 लीटर रि-पैकेजिंग करते जप्त हुआ सोयाबीन तेल, हड़कंप

सिवनी. कलेक्टर प्रवीण सिंह के फरमान के बाद जिले में खाद्य सामग्री पर हो रही लगातार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। बड़े पैमाने पर मिष्ठान, खोवा, सुपारी सहित अन्य खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई के बाद अब १९६ लीटर सोयाबीन तेल की रि-पैकेजिंग करते हुए जप्त किया गया है। यह कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने की है।
टीम ने सदर काम्प्लेक्स बुधवारी बाजार स्थित मेसर्स श्रीसांई ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को वहां रिफाइंड सोयाबीन तेल की रि-पैकिंग करते हुए पाए जाने पर तेल का नमूना लिया गया। इसके बाद मौके पर मिले 196 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल के स्टॉक को जब्त कर लिया गया है। इसकी कीमत 15 हजार रुपए बताई जा रही है। उधर टीम ने जबलपुर रोड स्थित होटल सांई रेसीडेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होटल का किचन टीम को साफ मिला, लेकिन स्टोर रूम में जाले पाए गए। स्टोर रूम में उपयोग नहीं किए जाने वाले बेस्ट बिफोर तिथि निकल चुकी खाद्य सामग्री मिली, जिसको नष्ट कराया गया। भोजन निर्माण में प्रयुक्त होने वाले खुले आटे एवं चावल के नमूने लिए गए। छपारा स्थित शंकर किराना से घी का नमूना एवं महावीर किराना से राकेश जैम्बो मैंगो पिकल का नमूना लेकर 60 किलोग्राम का स्टॉक जब्त किया गया। संगोल्ड नमक का नमूना लिया गया और नमक का स्टॉक करीब 100 किलोगाम मानकस्तर के नहीं होने पर जब्त किया गया। सभी लिए गए नमूने को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। इसकी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो