scriptरक्तदान शिविर में 37 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित | 37 units of blood collected in blood donation camp | Patrika News
सिवनी

रक्तदान शिविर में 37 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

600 से अधिक तक रक्तदाताओं ने ब्लड संग्रह कर ब्लड बैंक को दे चुके हैं।

सिवनीSep 07, 2019 / 12:25 pm

mantosh singh

रक्तदान शिविर में 37 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

रक्तदान शिविर में 37 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

सिवनी. लखनादौन विकास खंड के आदेगांव में स्वेच्छिक स्वेछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 37 यूनिट रक्त संग्रह कर ब्लड बैंक भेजा गया। खेरापति जनकल्याण समिति व न्यू बहुउदेशीय कार्यकर्ता संग के बैनर तले विगत वर्षों से छह सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाता है। उक्त शिविर में अब तक 600 से अधिक तक रक्तदाताओं ने ब्लड संग्रह कर ब्लड बैंक को दे चुके हैं।
शिविर का शुभारंभ नगर में जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं, रेडक्रास ड्रेस में स्थानीय युवाओ सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। आयोजित शिविर पं. गोलू तिवारी की मां की स्मृति में होता है जिसमें सभी व्यवस्थाएं इनकी ओर से की जाती है।
आदेगांव ब्लड डोनर ग्रुप में लगभग 300 रक्तदाता सम्मिलित हो चुके है। जिनमें गोलू तिवारी सर्वाधिक 38वीं बार रक्तदान किए हैं। तथा देवेन्द्र विश्वकर्मा 32बार, सतीश सोनी शिक्षक 51 बार ब्लड दे चुके है। साथ ही शिविर में आदेगांव थाना प्रभारी राहुल बघेल सहित कुछ पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में शासकीय माध्यमिक शाला चमारी खुर्द से शिक्षकगण नारायण सिंग ठाकुर, हिरूप सिंह ठाकुर एवं स्वतन्त्र नेमा द्वारा रक्तदाता एवं सहयोगियों को सेवफल वितरण किया।
आयोजन में सिवनी ब्लड बैंक से डॉ. शिल्पा सहलाम, अनिल साहू, वीरेंद्र भट्ट, एलपी बघेल, राजेश तिवारी, पूर्णिमा श्रीवास एवं ट्रेनिंग सेंटर के छात्र छात्राओं के साथ लखनादौन से अभय पारासर, राकेश उसरेठे, राजेन्द्र पटेल, प्रेमकुमार डेहरिया, रितु विसेन, शारदा वरकड़े, आदेगांव से अमित श्रीवास्तव, सुरेश बग्गा, नियाज खान, भारती बग्गा, खेरापति जन कल्याण समिति के संचालक राजेश तिवारी, गोलू, देवेंद्र विश्वकर्मा, राकेश प्रजापति सचिव के साथ-साथ खेरापति जन कल्याण समिति के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
2015 से लगातार छठवीं बार रक्तदान शिविर में बहुत से नए डोनर भी तैयार किए गए जो जरूरत पडऩे पर आमजन की मदद कर सके। क्षेत्र में खेरापति जनकल्याण समिति, न्यू बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता संग के प्रयास से रक्तदाताओं की पर्याप्त टीम एकत्रित कर ली गई है। जिसके परिणाम स्वरूप हर जरूरतमंद को समय पर ब्लड उपलब्ध कराया जाता है जो सराहनीय है।

Home / Seoni / रक्तदान शिविर में 37 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो