script8760 का लक्ष्य 4732 ने कराया वैक्सीनेशन, लखनादौन में सबसे अधिक कुरई सबसे कम | 4732 targets vaccination of 8760, Lakhnadun has the lowest Kurai | Patrika News

8760 का लक्ष्य 4732 ने कराया वैक्सीनेशन, लखनादौन में सबसे अधिक कुरई सबसे कम

locationसिवनीPublished: Mar 16, 2021 09:39:50 am

Submitted by:

akhilesh thakur

लक्ष्य के सापेक्ष कुल 54 प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन

Covid-19 Vaccination

Covid-19 Vaccination

सिवनी. जिले में सोमवार को अभियान चलाकर पोलिंग बूथवार वैकसीनेशन की शुरुआत की गई। पहले दिन लक्ष्य 8760 के सापेक्ष 4732 लोगों ने वैक्सीनेश कराया। लखनादौन में सबसे अधिक और कुरई में सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है। आकड़ों पर गौर करें तो जिलेभर में कुल 54 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो पाया है।
उधर ग्राम बखारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुबह से ही कोविड-19 के टीका लगाया जाना शुरू किया गया। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों में इसका उत्साह दिखा। बड़ी संख्या में अस्पताल पहुचंकर लोगों ने पंजीयन कराकर टीका लगवाया। अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक एवं उनकी टीम ने वैक्सीनेशन किया। भाजपा मंडल बीजादेवरी अध्यक्ष राजीव उइके, प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शोऐव अंसारी, प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष महफूज अंसारी तथा ग्राम पंचायत बखारी के समन्वय अधिकारी सुमेर सिंह उइके, सचिव हेमंत साहू, लेखापाल मनोज साहू एवं ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारियों ने घर-घर जाकर 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया। सीइओ रामकिशन कौरी ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया। भाजपा बीजादेवरी मंडल की ओर से चाय बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी। पीएचसी प्रभारी डॉ. प्रतीक शिल्पकार, डॉ. वाडिवा, एड. सुरेन्द्र परते, अजय वर्मा, कृष्णलता कुमरे, टी. खान, अन्नपूर्णा यादव, सरोज राय, आशा सहयोगी सरिता यादव, मीना बरमैया, कलाम बी, संगीता उइके, कृष्णा मानव, चंपाकली अहाके, ललिताम्वा वामने, बवीता बघेल, मुकेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो