script

बाजार घेरने का बना प्लान, फिर होगी ये डिमांड

locationसिवनीPublished: Sep 22, 2017 09:11:23 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

व्यापारियों, दुकानदारों को चीनी सामग्री के बहिष्कार के लिए कहा जाएगा।

A plan to enclose the market then it will be demand
सिवनी. विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान संगठन जिले में प्रयासरत है। इसी के तहत आगामी दिनों में बाजार का घेराव करने मानव श्रंृखला बनाई जाएगी। इस तरह व्यापारियों, दुकानदारों को चीनी सामग्री के बहिष्कार के लिए कहा जाएगा।
राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान की बैठक स्थानीय संघ कार्यालय में बुधवार को आयोजित हुई। बैठक में मुख्य वक्ता उदय ठाकुर, प्रान्त सह संयोजक घनश्याम मिश्रा, नगर संघ चालक अशोक, जिला कार्यवाह उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी सूर्यकांत चतुर्वेदी ने बताया कि ठाकुर ने अभियान के विषय में बताया कि राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान द्वारा प्रदेश भर में स्वदेशी जागरूकता व चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक विभिन्न आयोजन किया जाना है। इसमें 25 सितंबर को मानव श्रृंखला तथा 15 अक्टूबर की तिरंगा यात्रा प्रमुख है।
सभी ब्लॉकों में एक साथ बाजार का घेराव
बैठक में जिला संयोजक आलोक दुबे ने आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 सितंबर को जिले के सभी ब्लॉकों में एक साथ सुबह 11 बजे से मानव श्रृंखला के द्वारा बाजार का घेराव कर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार किया जाएगा।
संघ कार्यालय में उपस्थित आयोजित हुई बैठक
बैठक के दौरान स्वदेशी जागरूकता अभियान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गायत्री परिवार, पतंजलि संस्थान, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद, आर्ट ऑफ लिविंग, व्यापारी, वकील, अन्य सामाजिक, राजनैतिक संगठन एवं संघ के अन्य अनुशांगिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में हीरालाल जरगे, हरीश तिवारी, आनंद शर्मा, पियूष दुबे, चंचलेश साहू, अजय गर्ग, मनीष केशरवानी, लखन डहेरिया, आनंद नारायण पाठक, मुकेश यादव, विजय लक्ष्मी नागोत्रा, दीक्षा दिवाकर, अनिता राय, विद्या नेमा, राजा बघेल, शीलेंद्र रिनायत, आदित्य बंसल, युवराज राहंगडाले, अजय अवस्थी, जिलेसिंह सनोडिया, विजय सनोडिया, डॉ प्रमोद सनोडिया, शुभम राजपूत, विजय नंदन, बद्री प्रसाद सनोडिया, राजकिशोर शर्मा, महेश कुमार, खिरेश जरगे, डॉ गजेंद्र डहरवाल, प्रवीण कुशराम, गणेश राय, कृष्णा मिश्रा, पंकज भगत, मयंक पवमें, मनीष पटेल, सौरभ तिवारी, अंकित ठाकुर व अन्य उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो