सिवनी

अभाविप ने की कॉलेज खोलने की मांग

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते को सौंपा ज्ञापन

सिवनीOct 31, 2019 / 11:31 am

santosh dubey

law college admission

सिवनी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिवनी जिले की धनौरा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते व केवलारी विधायक राकेश पाल को धनौरा विकासखण्ड में महाविद्यालय खुलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्र के युवकों व अभाविप के पदाधिकारियों ने बताया कि धनौरा एक बड़ा विकासखण्ड है और यहां महाविद्यालय न होने के कारण इस क्षेत्र के विद्यार्थी बाहर पढऩे के लिए मजबूर है। जैसा कि नगर अध्यक्ष अश्विन जैन ने बताया की कई विद्यार्थी के पास साधन की कमी व आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी पढ़ाई बन्द कर दिए।
धनौरा विकासखण्ड के विद्यार्थी केवलारी, छपारा, लखनादौन की लगभग दूरी 37 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिसके कारण यहां के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई को पूर्ण करने में असक्षम है।
विकासखण्ड धनौरा में जल्द से जल्द महाविद्यालय खुलवाया जाए जिससे छात्र-छात्रएं अपनी पढ़ाई पूर्ण कर सके।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष अश्विन जैन, नगर उपाध्यक्ष विपिन रजक, नगर एसएफएस संकेत जैन, नगर एसएफडी अक्षय जैन, नगर मंत्री अमित सोनी, नगर उपाध्यक्ष आदर्श जैन, नगर सहमंत्री राज जैन, नगर तकनीकी प्रमुख सावन बघेल, नगर उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, सहमंत्री आशिफ खान, विद्यालय प्रमुख हिमाशु सेन, विद्यालय अध्यक्ष आदित्य यादव, विद्यालय मंत्री यश बकोडे, विद्यालय एसएफएस आकाश नामदेव, व कार्यकारणी सदस्य शिवम शाक्यवार, नितिन डोंगरे, महेश शाक्यवार, हरिदास व समस्त आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिवार व समस्त नगरवासी मौजूद थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.