सिवनी

मारपीट के आरोपी को हुई सजा

खेत के लगे बिजली के मीटर कनेक्शन को लेकर हुआ था विवाद

सिवनीSep 15, 2019 / 08:45 pm

santosh dubey

ईदगाह निर्माण के लिए चार बीघा जमीन के आवंटन पर लगाई रोक

सिवनी. अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकारी में खेत में बिजली कनेक्शन के कटे तारों को ठीक किए जाने की बात पर मारपीट के मामले में आरोपी को सजा सुनाई गई है।
प्रभारी मीडिया सेल मनोज सैयाम ने बताया कि 29 अगस्त 19 के दोपहर के समय का है। आहत श्यामकुमार साहू तथा आरोपी राधेश्याम पिता तिरथ प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी ग्राम टिकारी में इनके लगे खेत हैं। तथा दोनों के खेतों के विद्युत मीटर का कनेक्शन एक ही खंबे से हैं। आरोपी राधेश्याम का कनेक्शन का वायर नीचे लटका हुआ था और उसमें बहुत से कट लगे हुए थे जिससे किसी को भी करंट लग सकता था, तो आहत श्यामकुमार ने आरोपी राधेश्याम को वायर ठीक करने को कहा तो इसी बात से गुस्सा होकर आरोपी गाली देते हुए बदसलूकी की और पत्थर से मारकर चोट पहुंचाया तथा जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेश किया, जिसकी सुनवाई राधा उइके न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी की अदालत में कई गई। जिसमें शासन की ओर से रंजीता उइके सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के द्वारा पैरवी की गई। न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषी पाते हुए न्यायालय उठने तक कि सजा एवं 1500 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है ।

Home / Seoni / मारपीट के आरोपी को हुई सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.