अधिवक्ता के काले कोट के कंधों पर टिका हैं न्याय व्यवस्था का भार
सिवनीPublished: Dec 04, 2022 05:38:17 pm
- अंतिम पायदान के व्यक्ति की भी बात दमदारी से करते हैं अधिवक्ता
- 'पत्रिकाÓ से अधिवक्ताओं की बातचीत


अधिवक्ता के काले कोट के कंधों पर टिका हैं न्याय व्यवस्था का भार
सिवनी. न्याय व्यवस्था अधिवक्ता के काम पर टिकी है। लोगों को न्याय इसलिए मिल रहा है क्योंकि अधिवक्ता उपलब्ध है। अधिवक्ता न्यायालय के अधिकारी हैं। कभी कभी वह न्यायधीश से उच्चस्तरीय प्रतीत होते हैं, क्योंकि संपूर्ण न्याय व्यवस्था का भार इनके काले कोट के कंधों पर है। अगर अधिवक्ता न हो तो जनता को न्याय मिलना असंभव हो जाएगा। यह बात अधिवक्ता दिवस की पूर्व संध्या पर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने 'पत्रिकाÓ से कही।