सिवनी

सभी विभाग के संविदा कर्मी आएंगे साथ, उठाएंगे आवाज

महासंघ की बैठक में लिए कई निर्णय

सिवनीNov 16, 2017 / 12:28 pm

sunil vanderwar

Doctor Strike

सिवनी. जनपद पंचायत सिवनी के प्रांगण में रविवार को विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारियों की बैठक में मांग व समस्याओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
जिला संयोजक प्रशांत तिवारी ने बताया कि विभिन्न विभागों मे संविदा कर्मचारी लगभग 15-20 वर्षों से कार्यरत हंै। शासन को विभिन्न आवेदनों एवं ज्ञापनों के माध्यम से समय-समय पर नियमितीकरण के लिए निवेदन किया गया। किन्तु मध्यप्रदेश शासन के द्वारा आज दिनांक तक इनके नियमितीकरण के संबंध मे कोई नीति नहीं बनाई गई।
संविदा कर्मचारी हुए शामिल –
जनपद पंचायत सिवनी के प्रागंण मेें विभिन्न विभागों के संविदा कर्मचारियों की बैठक विनोद सिंह फेकल्टी मेम्बर, ईटीसी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। इसमें प्रमुख रूप से सर्वशिक्षा अभियान, ई-गवर्नेंस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग, क्षेत्रीय ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान सहित अन्य विभागो के संविदा कर्मचारी शामिल हुए।
बैठक मे लिया निर्णय –
संविदा महासंघ के जिला संयोजक ने बताया कि विभिन्न संविदा कर्मचारियों के द्वारा रखे गए सुझावों एवं प्रस्तावों के आधार पर संविदा कर्मचारी महासंघ जिला सिवनी ने बैठक मे निर्णय लिया है कि विभागवार, ब्लॉकवार व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, आगामी दिसम्बर माह में समस्त विभागों के जिले के संविदा कर्मचारियों का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। नवम्बर 2017 के अंत तक ब्लॉकवार संविदा महासंघ की ईकाई गठित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जितेन्द्र भलावी डाटा मैनेजर, रमेश विश्वकर्मा उपयंत्री, नितिन कवीश्वर उपयंत्री, विनीत नामदेव छपारा, राम सक्सेना सिवनी, सतीश पाण्डेय लखनादौन, कौशल प्रसाद सनोडिय़ा, सुनील बागड़े, श्रवण साहू, टेकराम सनोडिया सहित विभिन्न विभागो के विवेकानंद गार्वे बरघाट, राजेन्द्र बघेल, सोविंद सूर्यवंशी बरघाट, मनोज बघेल गोपालगंज, मुकेश दोहरे, रामस्वरूप उईके, सुनील बर्वे, पंकज भार्गव, सुनील बिसेन, हेमंत जंघेला, ब्रजमोहन पंवार कुरई, चंद्रशेखर यादव धनौरा, सत्यप्रकाश नामदेव, नरेश सनोडिय़ा छपारा, उमेश गरेवाल, प्रीतम चौधरी, ओमप्रकाश कांवड़े, कैलाश रैकवार, रामेश्वर भलावी, सहित विभिन्न विभागों एवं जनपदों से आए संविदा कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Home / Seoni / सभी विभाग के संविदा कर्मी आएंगे साथ, उठाएंगे आवाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.