सिवनी

दो घंटे का श्रमदान और बदल गई घाट की सूरत

पत्रिकाÓ के तत्वावधान में ‘अमृतं जलम् अभियानÓ

सिवनीMay 20, 2019 / 01:10 pm

akhilesh thakur

दो घंटे का श्रमदान और बदल गई घाट की सूरत

सिवनी. ‘पत्रिकाÓ के तत्वावधान में ‘अमृतं जलम् अभियानÓ के अंतर्गत रविवार को शहर की जीवनदायनी बुधवारी तालाब पर श्रमदान करने लोगों का हुजूम उमड़ा। सुबह छह बजे से आयोजित श्रमदान बुधवारी तालाब को स्वच्छ करने के लिए भागीरथ बनने होड़ लगी रही। निर्धारित समय से पहले लोग आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे, जिसे जो मिला उसी से वह श्रमदान करने में जुट गया। देखते-देखते कुछ देर में तालाब का किनारा (घाट) चमकने लगा।
बुधवारी तालाब स्थित मंदिर के पास का घाट कचरा से पटा हुआ था। सुबह जब श्रमदान के लिए समाजसेवी संगठन, महिला संगठन, आमजन, अधिकारीगण पहुंचे और श्रमदान शुरू किया तो देखते ही देखते ही तालाब के उस हिस्से का किनारे चमकने लगा। वहां उपस्थित लोगों ने श्रमदान किया और पत्रिका के अभियान की सराहना की। श्रमदान के बाद उपस्थितजनों ने जीवन के अंतिम सांस तक जलश्रोतों का संरक्षण करने का संकल्प लिया। इसके पूर्व श्रमदान करने आए लोगों ने कहा कि जनजागरूकता के लिए पत्रिका की यह पहल सराहनीय है। इससे आमजनमानस में भी जलश्रोतों के महत्व को समझने और दूसरों को समझाने की प्रवृत्ति विकसित होगी। ऐसा होने के बाद ही जल संरक्षण बेहतर ढंग से हो पाएगा। किसी भी कीमत पर हम लोगों को जलश्रोतों को बर्बाद होन से बचाना होगा।
यह रहे शामिल
कलक्टर प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, तहसीलदार प्रभात मिश्रा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक छिद्दीलाल श्रीवास, डॉ. भूपेंद्र मिश्रा, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक दीनानाथ दंडवते, शिक्षक अनिल दुबे, कपिल सनोडिया, कर्मचारी नेता विपत्तलाल विश्वकर्मा, अन्नू सोनी, रीता परमार, अनीता परमार, प्रगति बोरकर, आरती नायक, कमलेश साहू, आशीष माना ठाकुर, राजेश साहू, सुशील साहू, नीलेश विश्वकर्मा, सुमीत श्रीवास, तरूण राजपूत, शिव यादव, अंकित ठाकुर, संजय सोनी, राजकुमार प्रजापति, आयुष दंडवते, दीनदयाल सेन, नगर पालिका स्वास्थ्य निरीक्षक पवन सहित भारी संख्या में आम से खास लोग मौजूद रहे।
यह संगठन रहे शामिल
मातृ शक्ति संगठन, यूथ विंग समर्पण युवा संगठन, राष्ट्रीय सुरक्षा मानवाधिकार संस्थान, नागरिक अधिकार रक्षा समिति, तकनीकी कर्मचारी संघ।

दो पिता-पुत्र की जोड़ी ने श्रमदान में की भागीदारी
बुधवारी तालाब पर पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान में पिता-पुत्र की दो जोड़ी श्रमदान करते हुए दिखी। दोनों लोगों में भारी उत्साह देखा गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.