scriptस्ट्रांग रूम सुरक्षा एवं मतगणना कक्षों के देखे इंतजाम | Arrangement of strong room security and counting rooms | Patrika News

स्ट्रांग रूम सुरक्षा एवं मतगणना कक्षों के देखे इंतजाम

locationसिवनीPublished: May 10, 2019 04:08:20 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

उप निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे सिवनी

ELECTION 2019 MP

ELECTION 2019 MP

सिवनी. उप निर्वाचन आयुक्त एवं भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के सुदीप जैन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश वीएल कांताराव द्वारा गुरुवार को सिवनी पहुंचकर मतगणना तैयारियों की समीक्षा की गई।
उप निर्वाचन आयुक्त जैन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कक्षों की व्यवस्था का जायजा लिया गया। उप निर्वाचन आयुक्त जैन द्वारा उपस्थित उम्मीद्वार एवं उनके प्रतिनिधियों से चर्चा भी की गई। आगामी 23 मई को लोक सभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर जैन द्वारा स्ट्रांग रूम सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एवं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रानी बाटड, एसडीएम हर्ष सिंह, एसडीएम कामेश्वर चौबे सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा के अंतर्गत आदेश पारित कर सोशल मीडिया पर व्यक्ति एवं व्यक्ति के समूह पर आपत्ति जनक टिप्पणी तथा भ्रामक प्रचार को प्रतिबंधित कर दिया है।
जारी आदेश अनुसार व्हाटसएप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम तथा अन्य इलेक्ट्रानिक डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर व्यक्ति या व्यक्तियों के समूहों के संदर्भ में अनर्गल, अशोभनीय एवं तथ्यों से परे टिप्पणी जो समाज में विद्वेष की भावना उत्पन्न करती है, को पूर्णत: प्रतिबंधित करते हुए दंड का प्रावधान किया गया है। यह आदेश 7 जून २०19 तक लागू रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो