scriptधूमा महाकाली का महादशहरा में कलाकार देंगे प्रस्तुति | Artist will perform Dhuma Mahakali in Mahadashahara | Patrika News

धूमा महाकाली का महादशहरा में कलाकार देंगे प्रस्तुति

locationसिवनीPublished: Oct 13, 2019 11:52:59 am

Submitted by:

santosh dubey

आज निकलेगा दशहरा चल समारोह, जगह-जगह माता के भंडारे

धूमा महाकाली का महादशहरा में कलाकार देंगे प्रस्तुति

धूमा महाकाली का महादशहरा में कलाकार देंगे प्रस्तुति

धूमा/सिवनी. सार्वजनिक महाकाली महोत्सव समीति धूमा की माता महाकाली का भव्य दशहरा चल समारोह रविवार शरदपूर्णिमा को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा जिसमें श्रृद्धालुओं द्वारा मार्ग व चौराहों पर भंडारा प्रसादी चाय-नास्ता आदि की व्यवस्था की गई है।
विशिष्ट अतिथि में क्षेत्रीय विधायक लखनादौन योगेन्द्र सिंह बाबा, सिवनी विधायक दिनेश मुनमुन राय, केवलारी विधायक राकेश पाल, बरघाट विधायक अर्जुन ककौडिया, पूर्व विधायक शशि ठाकुर कलेक्टर प्रवीण सिंह अण्डयाच सिवनी, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक सिवनी, सहित अन्य मंत्रीगण उपस्थित रहेगें।
कार्यक्रमों में स्वराज्य ढोल ताशा पथक भंडारा (महाराष्ट्र), मलखम्भ अखाड़ा जबलपुर, सत्ताढाना रमतूला बैंड सागर, दिलैर खालसा गु्रप अखाड़ा पंजाब, पंचमुखी हनुमान नृत्य महाराष्ट्र, श्याम बाबा बैंड गोंदिया महाराष्ट्र , रामदरबार झांकियां महाराष्ट्र, काली माता की झांकी (जलती हुई खपड़ में नृत्य), झांकियों का जोरदार प्रदर्शन, आदिवासी नृत्यों की अनेक टीम छत्तीसगढ़, बाना बालों की टीम, हुन्ड़ी ( मनोकामना की दान पेटी), लाइट का प्रदर्शन, तोप द्वारा फूलों की वर्षा, शेर नृत्य कोलकाता बंगाल, राजस्थानी नृत्य जयपुर राजस्थान, डीजे साउन्ड, आतिशबाजी का विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
माता की चौकी में माता के भंडारे
उक्त धार्मिक आयोजन में अनिल, अमित, नीलेश सोनी पोहा वितरण सुबह सात बजे से (2.5 क्विंटल), शिवहरे वार्ड द्वारा मसाला चना वितरण दोपहर 12 बजे से (50 केजी), संदीप आदीप शिवहरे पुडी सब्जी, पुलाब दोपहर एक बजे से, अंकित साहू पोहा वितरण (151 केजी ) दोपहर दो से, श्रीविद्या मात्र दुर्गोत्सव समीति तिवारी वार्ड हलुआ चना तीन बजे से, अम्बेडकर वार्ड दुगोत्सव समिति खीर दोपहर 3.30 बजे से, नवजागृति दुगोत्सव समिति पुलाव चार बजे से, चंद्रभान श्रीवास्तव और गोविन्द साहू मसाला पुड़ी, पुलाव, चाकलेट 4.30, ब्रजेश शिवहरे, दीपक शिवहरे, महेन्द्र साहू, रज्जू साहू, 1100 ली केशर दूध, पुराना बस स्टैन्ड दुर्गोत्सव समीति चाय सायं छह बजे से, पवन नामदेव विनय चौकसे 50 किलो की खोबा की जलेबी 6.30 से, अभय साहू, सौरभ विश्नोई्र गोलू साहू भजिया सात बजे से , जय शिवहरे, रामभक्त शिवहरे, ओम, सागर शिवहरे छह क्विंटल मिक्स बेज पुलाव रात्रि आठ बजे से, सुनील फ्लावर 101 ली दूध की चाय वितरण 8.30, रघुवीर परते, जय उइके अमित वाडिवा दो क्विटंल का पुलाव 8.30 रात्रि, रज्जू गुप्ता पुलाव 8.30, जाकिर भाईजान राजा पटैल द्वारा 50 लीटर दूध की चाय और बिस्किट रात्रि नौ बजे, वटेश्वर महादेव समिति, प्रकाश साहू आलू बंडा, विर्सजन स्थल पर अनुपम शिवहरे 400 पैकेट (पुडी सब्जी, पुलाव, आचार)। श्रद्धालुजनों में वितरण किया जाएगा। पुलिस प्रशासन भी भारी पुलिस बल के साथ व्यवस्थाओं के लिए मुस्तैद रहेगा।
इस वृहद हैरतअंगेज कार्यक्रम का लुप्त उठाने के लिए महाकाली महोत्सव समीति के सदस्यों द्वारा समस्त क्षेत्रीयजनों से कार्यक्रम में पहुंचने की बात कही गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो