scriptएआरटीओ मौन, बस खड़ा कर चालक बजा रहे प्रेशर हॉर्न | ARTO silence, the pressure horn playing the driver just by standing | Patrika News
सिवनी

एआरटीओ मौन, बस खड़ा कर चालक बजा रहे प्रेशर हॉर्न

शहर का यातायात व्यवस्था बदहाल, जिम्मेदारों को खबर नहीं

सिवनीMar 27, 2018 / 12:15 pm

mahendra baghel

ARTO silence, the pressure
सिवनी. शहर में इन दिनों यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई है। बसों की धमाचौकड़ी के कारण सड़कों पर जाम लग रहा है। अवैध प्रेशर हॉर्न की आवाज से आमजन मानस का जीवन मुश्किल हो गया। स्टेण्ड में बस खड़ी कर चालक प्रेशर हॉर्न बजा रहे हैं। उधर एआरटीओ मौन साध लिए हैं। उनको अवैध प्रेशर हॉर्न की आवाज नहीं सुनाई दे रही है। पुलिस का यातायात अमला भी बेपरवाह बना हुआ है।
शहर में प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित हो हो रही है। दुकानदार से रहवासी तक अवैध प्रेशर हार्न से अपनी परेशानी बयां कर रहे हैं, लेकिन संबंधित महकमा रोक नहीं लगा पा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो इसमें उनकी क्या मजबूरी है यह समझ में नहीं आ रहा है। जबकि इनदिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके बावजूद स्कूलों के पास प्रेशर हॉर्न बजाए जा रहे हैं। विद्यार्र्थियों ने विगत माह इससे संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया था। उस समय कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने इसे गंभीरता से लिया था। उसम कुछ कार्रवाई। इसके चंद दिनों बाद कार्रवाई ठंडी पड़ गई। लेकिन सड़क पर प्रेशर हॉर्र्न बजाया जाना कम होने के बजाय और बढ़ा है।
क्यों नहीं हो रही एजेंटों पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक द्वारा बस स्टेण्ड में एजेंट प्रथा को समाप्त करने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके कारण एजेंटों द्वारा बसों को बीच सड़क पर रोक कर सवारी भरा जा रही है। इनके पास न कोई लाइसेंस और ना ही कोई वर्दी है, जिससे इनकी पहचान हो सके। बस स्टेण्ड पर महिला अपराध में भी ये लोग शामिल है। इसके पूर्व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने बस स्टेण्ड से एजेंटों को बाहर कर दिया था। एजेंटों की वजह से कई बार सवारी बस पकडऩे के चक्कर में घायल हो चुकी है।
पत्नी ने कर दी पति की पिटाई
-पति और बेटे का सर फूटा
सिवनी. कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट में उस समय भगदड़ मच गई जब पत्नी अपने पति और बेटा अपने पिता को पीट रहे थे। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी का विवाद होने के कारण मामला न्यायालय में चल रहा था। इसकी पेशी में दोनों आए हुए थे।
बाहर निकलते ही मारपीट शुरू हो गई। इसमें पति और बेटा खून से लहूलुहान हो गए। मौके से निकल रहे एएसपी गोपाल प्रसाद खाण्डेल ने वाहन रोक कर दोनो पक्ष को अलग किया। मौके पर कोतवाली पुलिस को बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों पक्ष के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Home / Seoni / एआरटीओ मौन, बस खड़ा कर चालक बजा रहे प्रेशर हॉर्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो