एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध का बढ़ा जलस्तर
क्षमता तक पहुंचने पर खोला जाएगा गेट

सिवनी. छपारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम भीमगढ़ स्थित एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध है। बारिश होने के बाद इसके जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है। डैम एसडीओ बीएस उइके ने बताया कि बांध का कुल जलस्तर भराव क्षमता 519.38 मीटर है। वर्तमान जलस्तर 513.5५ मीटर पहुंच गया है। जैस-जैसे बरसात गुजराती जाएगी। वैसे ही जलभराव होने के साथ जलस्तर बढ़ता जाएगा। क्षमता तक पहुंचने के बाद गेट खोल दिए जाएंगे। इस बांध से सिवनी सहित पड़ोसी जिला बालाघाट को पानी की आपूर्ति की जाती है।
जिले में अब तक 524.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त विकासखण्डवार वर्षा की जानकारी के अनुसार सोमवार तक सिवनी में 556.0 मिमी, कुरई में 465.0 मिमी, बरघाट में 622.8 मिमी, केवलारी में 621.3 मिमी, छपारा में 758.2 मिमी, लखनादौन में 232.4 मिमी, धनौरा में 490.6 मिमी तथा घंसौर में 448.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार कुल 4194.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष 18 जुंलाई को जिले के सभी विकासखण्डों में कुल 3595.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
०००००
लगातार बारिश से रपटा के उपर पानी
फोटो संख्या-३३-रपटे के उपर पानी।
खैरापलारी. लगातार दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वही छोटे-नाले उफान पर है। उसी तरह खैरापलारी पंचायत एवं मेरा पंचायत को जोडऩे वाली सागर नदी का पुल उफान पर है। यह रोड कहानी, धनौरा, लखनादौन, धूमा आदि रोड को जोड़ती है। बसों का आवागमन एवं दोपहिया चार पहिया वाहन चालक बड़े पुल से होकर आवागमन कर रहे हैं। किंतु फिर भी सागर नदी पर पानी होने के बावजूद यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर उसे पार कर रहे हैं। इस जगह प्रशासनिक अमला कोई नहीं तैनात किया गया है। जिससे हादसे होने को रोका जा सके। स्कूली बच्चे भी अपनी जान जोखिम में डाल साइकल से रपटा को पार कर रहे है।
००००००००००००००००००००००००००
पुलिस ने पकड़े पांच फरार वारंटी
सिवनी. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांच फरार वारंटी को गिरफतार किया है।
कोतवाली पुलिस ने केवटी वार्ड निवासी सोनू एवं संजु गंज वार्ड छ: साल से न्यायालय पेशी से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। इसमें आरक्षक चलेश, सैनिक वकील खान का सहयोग रहा।
वहीं छपारा पुलिस तीन स्थाई वारंटी नरेश निवासी छपारा कला, अनिल निवासी समुद्र राजा दिघोरी एवं एक महिला निवासी खैरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Seoni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज