scriptश्रेष्ठ एनजीओ के लिए बरघाट के ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन को मिला सम्मान | Barghat's Human Resources Federation got the best honor for the best N | Patrika News

श्रेष्ठ एनजीओ के लिए बरघाट के ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन को मिला सम्मान

locationसिवनीPublished: Jun 25, 2018 11:49:35 am

Submitted by:

santosh dubey

भूटान में प्रधानमंत्री के हाथों नरेश सिंह राजपूत ने प्राप्त किया सम्मान

South Asia, Best, NGO, Award, Human Resources Federation, Bhutan, Prime Minister, Honor, Global Leaders Foundation, Education

श्रेष्ठ एनजीओ के लिए बरघाट के ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन को मिला सम्मान

सिवनी. ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन एक ऐसा मंच है जो भारत और अन्य देशों के मध्य रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इसके द्वारा वर्ष 2018 में भारत एवं भूटान के मध्य व्यापार सहित अन्य अतिविधियों को बढ़ावा देने इंडो-भूटान फ्रेंडशिप समिट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत एवं भूटान के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं के कार्यों के अवलोकन उपरांत अवार्ड के लिए चयन किया गया।
इसमें सिवनी के बरघाट ब्लॉक से शुरु हुए ह्यूमन रिसोर्सेस फेडरेशन को भारत में उत्कृष्ठ शिक्षा एवं बेरोजागारी को दूर करने के लिए युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए साउथ एशिया रीजन के श्रेष्ठ एनजीओ के लिए चयनित किया जाकर 20 जून 2018 को भूटान देश की राजधानी थिंपू के निजी हॉटल में ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन के नेतृत्व में ‘इंडो-भूटान फे्रंडशिप समिट-2018 में बेस्ट एनजीओ ऑफ द इयर-2018 से सम्मानित किया गया। साउथ एशिया स्तर पर यह अवार्ड प्राप्त कर ह्यूमन रिसोर्स फेडरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त कर संपर्ण भारत को गौरवान्वित किया है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए साउथ एशिया रीजन में मूल्य आधारित षिक्षा के उत्थान और विकास में अभूतपूर्व योगदान के लिए संगठन चेयरमेन नरेश सिंह राजपूत को भूटान देश में लगातार दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. किंजंग दोरजी एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं सांसद जिंगले दुकपा के हाथों से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवार्ड सेरेमनी में भारत से पद्यश्री डॉ. एमएचमेहता, चेयरमेन ऑफ आईसीएफ.ए एवं गुजरात लाइफ साइंसेज, नामग्याल ल्हिन्दूप, सीईओ ऑफ रॉयल भूटान इन्स्योरंस कार्पोरेशन, भूटान, दोरजी नोरबू, सीएमडी. ऑफ डुंगसुम सीमेंट, संडग़े फुरबा, सेक्रेटरी जनरल ऑफ भूटान डीपीटी पार्टी, रमेश त्रिपाठी, चैयरमेन ऑफ ग्लोबल लीडर्स फाउंडशेन, प्रेमा वांगचुंग, डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ कारपोरेट सर्विसेज की विशिष्ट उपस्थिति में अवार्ड दिए। इस अवसर पर भारत एवं भूटान से शिक्षा, पर्यावरण, नदी एवं जल संरक्षण, गरीबी उन्मूलन, नशामुक्ति सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड सेरेमनी में स्टार ऑफ एशिया, मिलेनियम लीडर ऑफ एशिया, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, साउथ एशिया एचिवर अवार्ड, बेस्ट एनजीओ अवार्ड, सर्वोत्तम शिक्षा रत्न, स्प्रिट ऑफ ह्यूमिनिटी अवार्ड, प्राइड ऑफ एशिया अवार्ड सहित अन्य विभिन्न केटेगरी के अवार्ड दिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो