सिवनी

भाजपा शासित केन्द्र सरकार ने लाकडाउन के दौरान पास किए किसान विरोधी तीन बिल

कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन

सिवनीFeb 11, 2021 / 10:20 am

akhilesh thakur

भाजपा शासित केन्द्र सरकार ने लाकडाउन के दौरान पास किए किसान विरोधी तीन बिल

सिवनी/केवलारी. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी नरसिंह अग्रवाल कुरई, पवन दिवाकर सिवनी, मोहम्मद साबिर अंसारी उगली की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। राष्ट्रपति को संबोधित एसडीएम केवलारी को ज्ञापन सौंपा।
केंद्र में आसीन भाजपा की सरकार द्वारा कोराना महामारी लाकडाउन समय पर ये तीन किसान विरोधी बिल, कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन सुविधा) विधेयक 2020, मूल्य आवश्वासन कृषि सेवाओं पर कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) विधेयक 2020 व आवश्यक वस्तु संशोधन बिल 2020 को अचानक पास कर दिया। बिल पारित होने के बाद से देश के किसान भयभीत होकर आंदोलन की राह पकड़े हुए हैं। बीते 77 दिनों से भारत के किसान आंदोलन कर रहे है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्लॉकस्तर पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए उपरोक्त तीनों कानून किसान विरोधी, राष्ट्र विरोधी वापस लिए जाने एवं भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई के विरोध में ब्लॉक कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन कर किसान आंदोलन में शहीद हो चुके 155 किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रैली निकालकर कृषि विरोधी कानून वापस लिए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा। सम्मेलन में क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता, किसानों व जिला के प्रभारियों ने किसान विरोधी कानून की बारीकी से व्याख्या की। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता क्षेत्रीय किसान महिला कांग्रेस की पदाधिकारी गण, युवा कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता एवं जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन
फोटो संख्या – ११५ –
लखनादौन. धूमा एवं चमारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिल एवं डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस खाद्य सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में एवं किसान सम्मेलन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार खुराना द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में धरना तारतम्य निर्धारित किए गए हैं उसी तारतम्य में जिले के लखनादौन, धुमा एवं चमारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित कर ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम किसान विरोधी बिल वापस लेने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत यादव, मुकेश गोल्हानी, ब्लॉक प्रभारी चित्रलेखा, नेतामए हीरा चौकसे, रमेश चौहान, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र, ब्लॉक प्रभारी राघवेंद्र गुमास्ता, भगवानदास उईके, मुकेश जैन, संजय पटेल, ठाकुर देवल सिंह, गनी पटेल, अनीस अहमद, रंगलाल धुर्वे, प्रभात ठाकुर, अंसार पटेल, विरन सिंह, दशरथ सिंह निर्मल, मोनू यादव, धन्नालाल, गज्जाम, रमेश ठाकुर, गजराज सिंह, गुलाब सिंह साहू, राजिक अकील, भीष्म प्रताप सिंह, अप्पू ठाकुर, देवधर सक्सेना, सुमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.