scriptहर एक विधानसभा से निकलेगी भाजपा की विकास यात्रा | BJP's development journey will come out from every assembly | Patrika News

हर एक विधानसभा से निकलेगी भाजपा की विकास यात्रा

locationसिवनीPublished: May 25, 2018 11:40:25 am

Submitted by:

sunil vanderwar

सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपी जिम्मेदारी

bjp

ऐसा मिला जवाब की महापौर हो गई खामौश

सिवनी. जिला भाजपा द्वारा जिले की चारों विधानसभाओं में भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा निकाले जाने वाली विकास यात्रा के लिए संगठन की ओर से प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी गई है।
भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदोरिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश पाल सिंह द्वारा वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के पश्चात जनप्रतिनिधियों और संगठन के तालमेल के साथ निकाले जाने वाली विकास यात्रा के लिए संगठन की ओर से पार्टी के वरिष्ठ जनों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि विकास यात्रा के जिला प्रभारी अशोक तेेकाम होंगे। जबकि सिवनी विधानसभा क्षेत्र में सुजीत जैन यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह बरघाट में अजय त्रिवेदी, केवलारी में श्रीराम ठाकुर एवं लखनादौन में भुवन अवधिया को यह दायित्व सौंपा गया है।
प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं, कार्यों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में निकाले जाने वाली यात्रा का नेतृत्व सिवनी विधानसभा के लिए विधायक मुनमुन राय, बरघाट विधानसभा में विधायक कमल मर्सकोले, केवलारी विधानसभा में इस यात्रा का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन, के साथ ही लखनादौन विधानसभा क्षेत्र निकाले जाने वाली इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सिवनी मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते करेंगे।
समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग पेंशन पोर्टल पर होगी

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालयए द्वारा एनएसएपी योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना के समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यदि किसी पेंशन हितग्राही के पास आधार नंबर उपलब्ध नहीं है, इस स्थिति में 30 जून से पूर्व हितग्राहियों का आधार के लिए पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। 30 जून तक पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग पेंशन पोर्टल पर सुनिश्चित करने के लिए पेंशन पोर्टल से ऐसे पेंशन हितग्राहियों की सूची प्राप्त करें, जिनके आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं है। ग्राम पंचायत स्तर पर पेंशन हितग्राहियों से समन्वय कर हितग्राही का आधार नंबर प्राप्त करने की सहमति लें। यदि किसी हितग्राही के पास आधार नंबर उपलब्ध नहीं है, तो ग्राम पंचायत में वार्ड स्तर पर कैम्प लगाकर आधार के लिए पंजीयन की कार्रवाई की जाए।
विधवा पेंशन के लिए महिला का गरीब होना जरूरी नहीं

सिवनी. प्रदेश सरकार ने विधवा महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन में गरीबी रेखा से नीचे के परिवार की सदस्य होने संबंधी शर्त को हटा दिया है। अब यदि कोई महिला विधवा है और वह गरीब परिवार की सदस्य नहीं भी है तो उसे पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।
हाल ही में प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। योजना के प्रावधानों के अनुसार 18 से 79 वर्ष तक की विधवा महिला को प्रति माह 300 रुपए और 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर प्रति माह 500 रुपए की पेंशन दी जाएगी।
ऋ ण समाधान योजना से किसानों को मिलेगी राहत

सिवनी. ऋणों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री ऋ ण समाधान योजना चल रही है। किसान आगामी 15 जून तक अपने बकाया ऋ ण के मूलधन की 50 प्रतिशत राशि जमा कर इस योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना के अनुसार लाभ लेने के लिए कृषक द्वारा मूलधन की 50 प्रतिशत राशि को 15 जून तक एक मुश्त अथवा किश्तों में जमा कराना होगा।
कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकाई जाएगी। उसी दिन कृषक को इस राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन नकद ऋ ण स्वीकृत कर दिया जाएगा। साथ ही उस दिनांक को खाते में शेष बकाया ब्याज की पूरी राशि माफ कर दी जाएगी। कृषक को नवीन ऋ ण मान के अंतर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋ ण शून्य प्रतिशत ब्याज पर वस्तुऋ ण के रूप में उपलब्ध होगा। अधिक जानकारी के लिए कृषि साख सहकारी समिति से सम्पर्क किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो