scriptबोर्ड परीक्षा आवेदन फार्म व अन्य जानकारी यहां हो रही जमा | Board exam application form and other information are being submitted | Patrika News

बोर्ड परीक्षा आवेदन फार्म व अन्य जानकारी यहां हो रही जमा

locationसिवनीPublished: Aug 30, 2019 12:08:34 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

शेष चार ब्लॉक की सामग्री जमा हो रही आज

बोर्ड परीक्षा आवेदन फार्म व अन्य जानकारी यहां हो रही जमा

बोर्ड परीक्षा आवेदन फार्म व अन्य जानकारी यहां हो रही जमा

सिवनी. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के निर्देश अनुसार हाइस्कूल एवं हायर सेकेन्डरी परीक्षा-2019-20 के परीक्षा आवेदन पत्र समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में जमा किए जा रहे हंै। गुरुवार को जिले के चार ब्लॉक छपारा, लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा के सम्बंधित विद्यालयों की सामग्री जमा हुई। शेष चार ब्लॉक की परीक्षा आवेदन पत्र सामग्री शुक्रवार को जमा कराई जा रही है।
समन्वयक संस्था शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य डॉ. आरपी बोरकर ने बताया कि शुक्रवार को सिवनी, बरघाट, केवलारी व कुरई ब्लॉक के शासकीय/ व अशासकीय हाइस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा आवेदन जमा होंगे। समन्वयक संस्था के वरिष्ठ शिक्षक पीपी पाण्डे ने बताया कि गुरूवार को जिले के घंसौर, धनौरा, छपारा एवं लखनादौन ब्लॉक की शासकीय-अशासकीय शाला के प्राचार्यों ने परीक्षावार लिफाफे तैयार कर सामग्री जमा की।
परीक्षा सामग्री जमा करने में अनुराग सक्सेना, एसएस सनोडिया, एससी सिंह, संजीव अग्रवाल, नीकेलाल काकोडिया, रमेश साहू, शरद मिश्रा, सुशील श्रीवास व अन्य का योगदान रहा। परीक्षा सामग्री जमा करने आए उत्कृष्ट विद्यालय छपारा के प्रभारी ने बताया कि परीक्षा सामग्री विधिवत जमा हो रही है। किसी तरह की समस्या नहीं है। बेहतर व्यवस्था के लिए चारों विकासखण्ड से आए प्राचार्यों ने सराहा।
बताया गया कि निर्धारित लिफाफा क्रमांक-1 नामीनल चेक लिस्ट की दो प्रतियां, कियोक्स की भुगतान रसीद की हार्डकापी, प्रत्येक परीक्षार्थी की भुगतान रसीद की हार्डकापी के साथ कक्षा-10 वीं हेतु कक्षा-8 वीं,9 वीं की अंकसूची एवं नामांकन की परीक्षार्थी एवं प्राचार्य द्वारा प्रमाणित छायाप्रति तथा कक्षा-12 वीं हेतु कक्षा-10 वीं, 11 वीं की अंकसूची की परीक्षार्थी एवं प्राचार्य द्वारा प्रमाणित छायाप्रति तथा कवरिंग लेटर लगाना है।
इसी तरह लिफाफा-2 शुल्क छूट अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य छूट, आय एवं जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति एवं सूची सहित पृथक-पृथक परीक्षावार. लिफाफा-3 में 10 वीं 12 वीं के पंजीकृत असंगठित श्रमिक संबंल योजना परीक्षा शुल्क छूट वाले परीक्षार्थियों की सूची, लिफाफा-4 में ग्राहयता प्रकरण, भुगतान रसीद की दो हार्डकापी, अंकसूची, टी.सी. की दो प्रमाणित छायाप्रति, माईग्रेशन की मूल प्रति एवं दो छायाप्रति जमा कराना है।
लिफाफा-5 में विषय परिवर्तन प्रकरण नेफटी की रसीद सहित, लिफाफा-6 में विषयवार सं या पत्रक कवरिंग लेटर के साथ. लिफाफा-7 में कक्षा-9 वीं नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों की कियोक्स की भुगतान रसीद की हार्डकापी, फोटोयुक्त नामांकन नामीनल लिस्ट, अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की ऑनलाईन प्रवेश सूची, लिफाफा-8 में कक्षा-9 वीं की संबंल योजना के अंतर्गत नामांकन शुल्क छूट वाले विद्यार्थियों की सूची, प्रमाण पत्र एवं समग्र आईडी की प्रमाणित छायाप्रति, लिफाफा-9 में कक्षा-11 वीं की नवीन प्रवेशित एवं अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रवेश सूची कवरिंग लेटर के साथ जमा कराने को कहा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो