scriptलोकसभा चुनाव के बाद आएंगे बोर्ड परीक्षा परिणाम | Board exam results will come after Lok Sabha elections | Patrika News
सिवनी

लोकसभा चुनाव के बाद आएंगे बोर्ड परीक्षा परिणाम

25 दिन में एमपी बोर्ड की सवा लाख कॉपी जांची

सिवनीMar 17, 2024 / 05:25 pm

sunil vanderwar

लोकसभा चुनाव के बाद आएंगे बोर्ड परीक्षा परिणाम

लोकसभा चुनाव के बाद आएंगे बोर्ड परीक्षा परिणाम


रविवार तक हुए मूल्यांकन की स्थिति

कक्षा कुल उत्तरपुस्तिका मूल्यांकित परीक्षक
10वीं 106712 73308 173
12वीं 77811 50329 154

सिवनी. मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 22 फरवरी से 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिका (कॉपी) जांचने का काम चल रहा है। 17 फरवरी तक सवा लाख उत्तरपुस्तिका जांचते हुए सिवनी प्रदेश के अन्य जिलों से आगे चल रहा है। रविवार तक 10वीं के तीन व 12वीं के चार विषयों का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। बीते 25 दिनों से काम जिस रफ्तार से पूरा किया जा रहा है। उससे संभावना है, कि इस महीने के अंत या अपै्रल के पहले सप्ताह में मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।
मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी पीपी पाण्डे ने बताया कि रविवार को भी मूल्यांकन कार्य जारी रहा। अब तक 10वीं के हिन्दी, संस्कृत, गणित का मूल्यांकन समाप्ह हो चुका है। विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, आईटी, सुरक्षा, व्यूटी एण्ड वेलनेस, एग्रीकल्चर विषय की कॉपी जांची जा रही हैं। वहीं 12वीं के अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, व्यवसाय अध्ययन की सभी कॉपी जांची जा चुकी हैं। अब 12वीं के हिन्दी, इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, आइपी, समाज शास्त्र, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, बहीखाता, कृषि विज्ञान एवं गणित के मूल तत्व, पशुपालन का मूल्यांकन किया जा रहा है। प्रभारी ने बताया कि मूल्यांकन के लिए अच्छी संख्या में शिक्षक पहुंच रहे हैं। जिससे सोमवार तक समाज शास्त्र व मंगलवार तक हिन्दी व जीवविज्ञान विषय की कॉपी जांचने का काम समाप्त हो जाएगा।
मतदान के बाद घोषित होंगे परिणाम
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड की कॉपी जांचने का काम शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन कर्मचारियों को भी चुनाव प्रशिक्षण व अन्य कार्यों में लगाया जा सके। मतदान 19 अपै्रल को होना है। इसके पहले बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचना है। परीक्षा केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अपै्रल के प्रथम सप्ताह तक मूल्यांकन समाप्त कर लिया जाएगा। साथ ही 20 अपै्रल के बाद परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना व्यक्त की है।
डीईओ ने किया निरीक्षण
रविवार को डीईओ एसएस कुमरे मूल्यांकन केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे। उन्होंने स्ट्रांग रूम जाकर उत्तरपुस्तिकाओं के स्टॉक की जानकारी ली। सुरक्षा के सम्बंध में पूछा। जहां बताया गया कि पूरे समय सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मी तैनात है। इसके बाद डीईओ उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों के कक्ष में पहुंचे। शिक्षकों से मूल्यांकन में आ रही समस्या के विषय में पूछा। शिक्षकों ने बताया गया कि सभी जरूरी सुविधाएं मिल रही हैं। डीईओ ने बेहतर व्यवस्था के लिए प्राचार्य एससी सिंह, केन्द्र प्रभारी पीपी पाण्डे व अन्य कर्मियों को सराहा।

Home / Seoni / लोकसभा चुनाव के बाद आएंगे बोर्ड परीक्षा परिणाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो