scriptब्राम्हण समाज ने कहा आर्थिक आधार पर हो आरक्षण | Brahmin society said on the economic basis | Patrika News

ब्राम्हण समाज ने कहा आर्थिक आधार पर हो आरक्षण

locationसिवनीPublished: Sep 25, 2018 11:40:27 am

Submitted by:

sunil vanderwar

ब्राम्हण समाज की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

astrology in hindi

astrology tips in hindi, relationship tips in hindi, wedding, marriage muhurat, jyotish tips in hindi, jyotish, astrology, dharma karma

सिवनी. सर्व ब्राम्हण समाज द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चिंतन एवं समाधान के उद्देश्य से मासिक बैठक छपारा विकासखण्ड के ग्राम डांगावानी में पंडित गुरूप्रसाद पाराशर के निवास पर आयोजित की गई।
बैठक में गनेशगंज, देवरी, नांदिया क्षेत्र, पाटन, आदेगांव, छपारा, लखनादौन, सिवनी तथा जबलपुर के सर्व ब्राम्हण सम्मिलित हुए। पिछली बैठक की प्रगति की समीक्षा एवं प्रतिवेदन वाचन किया जाकर इस बैठक का एजेण्डा तय हुआ। माह में पडऩे वाले व्रत पर्व उत्सवों के धार्मिक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व तथा उनकी वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला गया। प्रमुख वक्ताओं ने सम्बोधित कर जातिगत आरक्षण के स्थान पर आर्थिक आधार पर कमजोर सभी वर्गों को आरक्षण देने पर अपनी बात कही। प्रतियोगी परीक्षाओं में स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन करना जिससे प्रतिभाओं को अवसर प्राप्त हो। समाज के निर्धनों गरीबों को बीमारी, मृत्यु, विवाह बच्चों की पढाई आदि के अवसरों पर सहायतार्थ सर्व ब्राह्मण निर्धन सहायता कोष की स्थापना की गई। जिसमें दान दाताओं द्वारा उदारता से दान दिया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य बिन्दुओं पर व्यापक विचार विमर्श हुआ।
प्रतिभाओं के सम्मान के क्रम में शिक्षा सत्र 2017-18 में आयुष राजेश कुमार शर्मा ग्राम नांदिया खुर्द ने कक्षा 8वी में 91.7 प्रतिशत, खुशी ओमनारायण शर्मा ग्राम नांदिया खुर्द ने कक्षा 8 वीं में 94.3 प्रतिशत, अम्बिका रामकुमार चतुर्वेदी ग्राम लाठगांव ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 86.7 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की है। समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा सम्मान एवं प्रोत्साहन स्वरूप पेन-डायरी, शब्द कोष एवं प्रशस्ति पत्र तथा इनके पालकों को शाल एवं श्रीफल भेंट प्रदान की गई।
बताया गया कि अगली मासिक बैठक 28 अक्टूबर दिन रविवार में ग्राम नांदिया खुर्द में सम्पन्न होगी। बैठक में राघवानंद महाराज बालाभवानी मंदिर गणेशगंज के साथ नारायणप्रसाद शास्त्री बंजारी, पंडित चन्दकांत दुबे देवरीकला, महेश तिवारी, आरके धमेनिया, कमलबिहारी अवस्थी, सम्भू दुबे, गुरूप्रसाद पारासर, लाल साहब पारासर, केशव पारासर, रघुनाथ पारासर, जानकी प्रसाद पारासर, रामकुमार पुरोहित, अजय चौबे, जयनारायण शर्मा, दयाराम बारौलिया, नीरज दुबे, बीएल तिवारी, शिवकुमार दीक्षित, माताप्रसाद, एसके त्रिपाठी, रामकुमार चतुर्वेदी, मुकेश चौबे, संतोष पुरोहित, ललित शर्मा, मुकेश शर्मा,शैलेन्द्र पुरोहित आदि की उपस्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो