scriptबीआरसी ने स्कूलों का किया निरीक्षण | BRC inspected schools | Patrika News

बीआरसी ने स्कूलों का किया निरीक्षण

locationसिवनीPublished: Feb 13, 2020 11:38:05 am

Submitted by:

mantosh singh

कुल 6 विद्यार्थियों में से 2 विद्यार्थी अनुपस्थित थे

बीआरसी ने स्कूलों का किया निरीक्षण

बीआरसी ने स्कूलों का किया निरीक्षण

छपारा. जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले चमारी जनशिक्षा केंद्र के प्राथमिक स्कूल चमारी कला बख्शी झीरी माध्यमिक शाला लाडगांव ग्वारी डोला आदि। ग्रामों के स्कूलों का बीआरसी गोविन्द उईके एवं बीएसई राकेश तिवारी, जैन शिक्षक, राकेश ठाकरे, रूपनाम सनोडिया के साथ पहुंचकर स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला चमारी कला में कुल 6 विद्यार्थियों में से 2 विद्यार्थी अनुपस्थित थे। माध्यमिक शाला बख्शी में 13 विद्यार्थी में से 3 अनुपस्थित थे। लाठगांव में 27 में से 4 अनुपस्थित थे। तब उन्होंने स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षकों से पूछा कि विद्यार्थी कम क्यों है। तब उन्होंने बताया कि बच्चों को पालक स्कूल नहीं भेज रहे हैं। तब बीआरसी और उनकी टीम ने घर-घर पहुंचकर अभिभावकों को प्रेरित किया कि बोर्ड परीक्षाएं हैं। सभी बच्चों को स्कूल रोज भेजें साथ ही उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें। उन्होंने बताया कि अभिभावक बोर्ड परीक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं। जिन्हें समझाइश दी गई है और कहा गया है कि अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेजा जाए। साथ ही एसएमसी की बैठक में ग्रामीणों को कहा गया कि स्मार्ट क्लास लगाए जाने को लेकर स्कूलों में एलईडी टीवी लगाई जा रही हैं। जिनके जरिए बच्चों को वीडियो के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। जिस पर ग्रामीण स्कूल को जन सहयोग का बेहतर स्मार्ट क्लास वाला स्कूल बना सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो