scriptराजनीति की परीक्षा में पकड़ाया नकलची | Caught in the examination of politics | Patrika News

राजनीति की परीक्षा में पकड़ाया नकलची

locationसिवनीPublished: Mar 23, 2018 11:45:40 am

Submitted by:

mahendra baghel

७९२४ ने दी १२वीं के पांच विषय की परीक्षा

surat photo
सिवनी. जिले में ७२ परीक्षा केन्द्रों पर गुरुवार को हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट (१२वीं) परीक्षा गुरुवार को पांच विषयों के लिए हुई। इस परीक्षा में राजनीति शास्त्र, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्म एण्ड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, द्वितीय प्रश्न पत्र वोकेशनल कोर्स विषय के परीक्षार्थी शामिल थे। एक परीक्षार्थी पर नकल प्रकरण बनाया गया है।
बोर्ड परीक्षा प्रभारी पीके तिवारी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या ८१८० थी। इनमें से ७९२४ ने उपस्थित होकर प्रश्न पत्र हल किया। शेष २५६ की अनुपस्थिति रही।
नकल करते पकड़ाया परीक्षार्थी –
परीक्षा प्रभारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्र क्रमांक ७७१०३३ शासकीय कन्या शाला बरघाट में १२वीं के राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा के दौरान एक स्वाध्यायी परीक्षार्थी से केन्द्र अध्यक्ष के द्वारा नकल पर्ची बरामद की गई हैं।
प्राथमिक, माध्यमिक स्तर की परीक्षा का हो रहा आयोजन
इन दिनों वार्षिक परीक्षाएं शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित हो रही हैं। छपारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चमारीखुर्द के सरस्वती शिशु मंदिर में इन दिनों प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षा के बच्चों की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं।
बुधवार को कक्षा प्रथम के बच्चों द्वारा हिन्दी विषय का पर्चा हल किया गया। कक्षा द्वितीय के बच्चों ने वैदिक गणित, सामान्य ज्ञान, कक्षा तृतीय के बच्चों ने पर्यावरण, कक्षा चतुर्थ में वैदिक गणित, सामान्य ज्ञान, पंचम कक्षा में वैदिक गणित, सामान्य ज्ञान का पर्चा हल किया।
परीक्षा संचालक ने बताया कि कक्षा षष्टम में विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी, सप्त में विज्ञान, अष्टम में सामाजिक विज्ञान का पर्चा हल किया गया। इस अवसर पर परीक्षा का निरीक्षण करने सांसद प्रतिनिधि पवन सिंह ठाकुर के साथ जसवंत सिंह ठाकुर विद्यालय पहुंचे।
स्थानीय परीक्षा प्रभारी रजनी राजौरिया एवं रानू सोनी ने बताया कि परीक्षा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के बीच सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं। इसमें कक्षा प्राथमिक से अष्टम तक करीब ३०० परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा संचालित करने में प्रधानाचार्य जेएस ठाकुर, प्रभारी दुर्गेश सोनी, रजनी राजौरिया, रानू सोनी, आरती श्रीवास्तव, वंदना डहेरिया, सतेन्द्र सिंह ठाकुर, धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर, प्राची सोनी, लक्ष्मी ठाकुर, सरोज सोनी, शोभा सोनी, रोशनी नामदेव, प्रेमवती कहार सहित अन्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो