सिवनी

सीबीआई का पत्र : एनएचएआई की विजिलेंस करेगी सड़क निर्माण में गड़बडिय़ों की जांच

सीबीआई नागपुर ने चीफ विजिलेंस ऑफिसर को दिया निर्देश, सड़क निर्माण में ड्राइंग डिजाइन में गड़बड़ी का आरोप

सिवनीNov 24, 2019 / 12:21 pm

akhilesh thakur

सीबीआई का पत्र : एनएचएआई की विजिलेंस करेगी सड़क निर्माण में गड़बडिय़ों की जांच

अखिलेश ठाकुर सिवनी. एनएचएआई-31 पर बढ़े सड़क दुर्घटनाओं के मामले की ‘पत्रिकाÓ में प्रकाशित खबर के बाद जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की शिकायत को सीबीआई ने प्रमुखता से लिया है। सीबीआई के निर्देश पर इसकी जांच नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की विजिलेंस टीम करेगी। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन एंटी क्रप्शन ब्रांच नागपुर (सीबीआई) ने जांच करने का निर्देश उक्त अथॉरिटी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर को जारी किया है।

‘पत्रिकाÓ में लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व विधायक किशोर समरीते ने सीबीआई को इसकी शिकायत की थी। उन्होंने शिकायत में कहा था कि सिवनी-जबलपुर मार्ग पर छपारा से गनेशगंज तक सड़क निर्माण में ड्राइंग डिजायन से छेड़छाड़ किया गया है। सिवनी से नागपुर मार्ग पर मोहगांव से खवासा तक किए जा रहे फोरलेन निर्माण में गड़बडिय़ां की जा रही है। इसका नतीजा है कि छपारा से गणेशगंज के बीच लगातार सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
बारिश के दिनों में मोहगांव से खवासा तक बनाए गए डायवर्सन मार्ग पर लंबा जाम लगा था। इस जाम में कई एम्बुलेंस घंटों फंसे रहे। यात्री बस में सवार महिला और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसको गंभीरता से लेते हुए सीबीआई नागपुर ने एनएचएआई चीफ विजिलेंस ऑफिसर को पत्र लिखकर इस मामले की बिंदुवार जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद संबंधित के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है। सीबीआई ने पूर्व विधायक को पत्र जारी कर चीफ विजिलेंस आफिसर को जांच सौंपे जाने की जानकारी दी है। पूर्व विधायक किशोर समरीते ने इसकी पुष्टि की है।
बताया कि किसी भी सूरत में सड़क निर्माण में गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग में गड़बड़ी करने वाले को जेल में जाने तक लड़ाई जारी रहेगी। सड़क निर्माण में हुई गड़बडिय़ों को सुधरवाया जाएगा। इसको लेकर आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में मातृ शक्ति संगठन, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार तिवारी ने परिवहन मंत्री सहित संबंधित को पत्र लिखकर शिकायत की थी।
प्रभारी मंत्री ने दिया था जांच कराए जाने का आश्वासन
इस मामले में प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने ‘पत्रिकाÓ से एक मुलाकात के दौरान शिकायत मिलने पर जांच कराए जाने का आश्वासन दिया था। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना ने बताया कि मैंने इस मामले में प्रभारी मंत्री को जांच करवाकर उचित कार्रवाई के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही थी। किसी भी सूरत में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में कोताही बरतने वाले को बख्शा नहीं जाएगी।
कलेक्टर व एसपी ने स्वीकारा हैं सड़क में गड़बड़ी की बात
इस मामले में विगत दिनों कलेक्टर प्रवीण सिंह ने एनएचएआई के पीडी बीपी गुप्ता को कार्यालय में तलब किया था। पीडी ने कलेक्टर के सम्मुख उपस्थित होकर पूरे मामले से उनको अवगत कराने के साथ ही सड़क में जहां गड़बडिय़ा है, वहां पर सड़क की मोटाई कराए जाने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कलेक्टर सिंह व पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सड़क हादसे की जानकारी के बाद आधा दर्जन से अधिक बार उक्त मार्ग का निरीक्षण किए हैं। दोनों ने सड़क में गड़बड़ी की बात को स्वीकारा है।

Home / Seoni / सीबीआई का पत्र : एनएचएआई की विजिलेंस करेगी सड़क निर्माण में गड़बडिय़ों की जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.