scriptमिलजुल कर मनाएं गणेश उत्सव, ताजिया | Celebrate Ganesh festival together, Tajia | Patrika News

मिलजुल कर मनाएं गणेश उत्सव, ताजिया

locationसिवनीPublished: Sep 07, 2019 01:27:27 pm

Submitted by:

santosh dubey

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

मिलजुल कर मनाएं गणेश उत्सव, ताजिया

मिलजुल कर मनाएं गणेश उत्सव, ताजिया

किंदरई(सिवनी). थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामों में ग्राम की सभी जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में थाना प्रांगण में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी के निर्देशानुसार गणेश उत्सव एवं ताजिया तीज त्यौहार एवं आगामी त्योहारों को देखते हुए ऐसे अनेक त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने बैठक में आए ग्रामवासियों से गणेश उत्सव एवं ताजिया आगामी त्योहारों तीज त्योहारों में शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की बात कही गई। वहीं ज्यादा शोरगुल नहीं करने, डीजे साउंड का प्रयोग भी नही करने की बात कही। साथ ही त्यौहार में आपसी प्रेम व्यवहार रखकर मिलजुलकर मनाएं जिससे आपके पास के लोगों को दिक्कत परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि भाई चारे के साथ त्योहार मनाने से प्रेम व्यवहार अधिक बढ़ता है। किन्दरई थाना अंतर्गत 90 गांव आते हैं। तीज त्यौहारों में थाना प्रभारी लगभग सभी गांव में भ्रमण करते हैं।
इस मौके पर ग्राम सरपंच सतेन्द्र कुलस्ते, ग्राम पटेल मो. अली खान, ग्राम कोटवार धनसिंह झारिया, लाली प्रसाद यादव, पंचम ग्रीयाम, डॉ. बीसी साहू, प्रदीप यादव, हीरा करयाम, सुखचैन मरावी, बखत कुलस्ते, विपतलाल भगदिया, रामजी गोड़, अशोक उइके, रामदयाल सरयाम, राजाराम मसराम, मल्लू उइके, सियाराम वरकड़े, मनोज आयाम, सुरेंद्र मार्को, राजेश मरकाम, रामकुमार पंद्रे, मोहन पंद्रे, संदीप कौशले, किशन करयाम, डालचंद कौशले, संतोष नागेश, चंद्रमोहन नेवले प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो