scriptमहाशिवरात्रि पर खेत में पूजा कर रहे लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो लोगों की मौत | Celestial electricity fell on the people doing puja in the field | Patrika News

महाशिवरात्रि पर खेत में पूजा कर रहे लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो लोगों की मौत

locationसिवनीPublished: Mar 11, 2021 09:54:48 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे 12 लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल, जहां दो लोगों की मौत..

bijli.png

सिवनी. सिवनी के आदेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ में गुरुवार की दोपहर खेत में आदिवासी समाज की पूजा चल रही थी। उसी समय आसमान पर बादल छाए और तेज हवा चलने लगी। बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में पूजा कर रहे 12 लोग झुलस गए। सभी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लखनादौन पहुंचाया गया, जहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष का उपचार जारी है। सूचना के बाद मौके पर तहसीलदार लखनादौन ने पहुंचकर मुआयना किया है।

 

पूजा करते वक्त गिरी बिजली

जानकारी के अनुसार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज से तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। ग्राम जमुआ स्थित एक खेत में आदिवासी समाज के लोग बड़ादेव की पूजा कर रहे थे। उसी समय आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर 12 लोग झुलस गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 100 डायल पर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सिविल अस्पताल लखनादौन पहुंचाया, जहां ग्राम जोरी टोली निवासी फूल सिंह इनवाती (68 वर्ष) एवं रामचरण इनवाती (45 वर्ष) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। झुलसे लोगों में ग्राम जमुआ निवासी बृजलाल (68 वर्ष), अन्नीलाल (60 वर्ष) व तनमन (10 वर्ष), ग्राम जोरी टोली निवासी संतकुमार (25 वर्ष), विनोद, फुलशा (50 वर्ष) व सुन्नू (26 वर्ष) तथा ग्राम सुहागपुर निवासी झिन्नू (60 वर्ष), ग्राम जोरी टोला निवासी रामलाल (37 वर्ष) व राधेश्याम (27 वर्ष) हैं। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जिला अस्पताल उपचार के लिए चिकित्सकों ने रैफर कर दिया है।

 

पिता-पुत्र व भाई भी झुलसे
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसे लोगों में पिता-पुत्र व भाई भी शामिल हैं। बृजलाल व उनका 10 साल का बेटा तनमन व पिता-पुत्र फुलशा व रामलाल झुलस गए हैं। संतकुमार व विनोद दोनों भाई भाई भी झुलसे है।

देखें वीडियो- सदियों पुराने शिवमंदिर में पहली बार मनाई गई महाशिवरात्रि

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zuwqc
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो