script

सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सेंट्रल की छात्राएं, नवोदय के छात्र रहे अव्वल

locationसिवनीPublished: May 02, 2019 09:24:33 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

सीबीएसई १२वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

UP Board Results 2019

UP Board Results 2019

सिवनी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा गुरूवार को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय सिवनी की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिले की टॉप-३ में अपनी जगह बनाई है। जबकि नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा के छात्रों का परीक्षा परिणाम उत्साहजनक रहा है।
केन्द्रीय विद्यालय का श्रेष्ठ परिणाम –
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सीवी धोते ने बताया कि विद्यालय में विज्ञान और वाणिज्य दोनों संकाय मिलाकर कुल 65 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। जिसमें 63 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में एवं ०2 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय की छात्रा तन्वी अग्रवाल ने वाणिज्य संकाय में 94.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अनुष्का दुबे ने विज्ञान संकाय में 94 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय एवं वाणिज्य संकाय में सिमरन आहूजा ने 93.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शाला परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी है।
नवोदय का परिणाम रहा 96.38 प्रतिशत –
सीबीएसई द्वारा 12वीं परीक्षा के घोषित परिणाम में जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा ने विगत वर्षो की भांति उत्कृष्ट परिणाम दिया। विद्यालय के 83 विद्यार्थियों में से 80 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। प्राचार्य एमएन राव ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 96.38 प्रतिशत रहा। 83 विद्यार्थी में से 79 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विज्ञान वर्ग में आयुष सोनकुशरे, गगन कटरे, सोनूलाल धुर्वे ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अंकित प्रजापति ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, प्रज्जवल बरमैया ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में आर्यन साहू ने 93.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, साक्षी पन्द्राम ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, संयोगिता उइके ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य, विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षक तथा समस्त कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया। प्राचार्य, शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
एमवीएम में विज्ञान का सौ फीसदी परिणाम –
सीबीएसई कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा २०१९ के घोषित नतीजों में नगझर स्थित निजी स्कूल का परीक्षा परिणाम 92.10 प्रतिशत रहा। इसमें विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। सफल विद्यार्थियों में अर्पित बघेल ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, गेहांश बिसेन ने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा याशिका छत्तानी ने 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष सक्सेना प्राचार्य अशोक डेहरिया, सुनीता ठाकरे विशाल गर्गे, अंजलि नेमा, मुकुल पाण्डे, दुर्गा शर्मा, सतीश शुक्ला, लता देवी, निर्मल जोसफ, मनीष कमलेश, मोहन डेहरिया एवं स्टाफ ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ट्रेंडिंग वीडियो