scriptप्रमाणपत्र किसी और के नाम मुआवजा किसी और को | Certificate Someone's Name Compensation | Patrika News

प्रमाणपत्र किसी और के नाम मुआवजा किसी और को

locationसिवनीPublished: Jun 05, 2018 12:27:23 pm

Submitted by:

mahendra baghel

ओलावृष्टि के मुआवजे में गड़बड़ी की आशंका

Certificate Someone's Name

प्रमाणपत्र किसी और के नाम मुआवजा किसी और को

सिवनी. गेहूं खरीदी में बड़े पैमाने पर अनियमितता के बाद अब ओलावृष्टि के मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र के ग्राम मुंडरई खुर्द में जिस खेत की बुआई नहीं हुई। उसका बुआई प्रमाण पत्र जारी हुआ। बुआई प्रमाण पत्र जिसके नाम से जारी हुआ। उसको मुआवजा नहीं मिला। मुआवजा जिसको मिला है। उसके नाम से खेत नहीं है। इसका खुलासा जिसके नाम से खेत और बुआई प्रमाण पत्र है। उसके द्वारा मुआवजे के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर हुआ है। शिकायत करने वाले की माने तो राजस्व विभाग के अमले ने मौके का बिना निरीक्षण किए उक्त कार्रवार्ई की है। जिसका नतीजा है कि जिस खेत में बुआई नहीं हुई। उसका प्रमाण पत्र खेत मालिक के नाम से जारी हुआ और मुआवजा दूसरे को दे दिया गया।
धरातल पर गौर करें तो भोमा निवासी उर्मिला पति राजू व पारूल पति पंकज जैन तथा मुंडरई खुर्द अरविंद पिता उत्तमचंद व सुरेंद्र पिता शिवप्रसाद एवं सिवनी निवासी निर्मला पति राजेंद्र नाथ का खेत मुंडरई में करीब ३० एकड़ (सभी का) हैं। इसमें उर्मिला व अरविंद के पास सबसे अधिक करीब आठ-आठ एकड़ खेत हैं। अरविंद का दावा है कि उसके पांच एकड़ खेत में बुआई हुई थी। उर्मिला के आधे खेत में। पारूल के खेत में बुआई नहीं हुर्ई। सुरेंद्र के साढ़े तीन एकड़ खेत में से करीब एक एकड़ खेत में बुआई हुर्ई थी। निर्मला के खेत में बुआई नहीं हुई थी। इसके खेत से होकर बम्होड़ी जलाशय की नहर गुजरा है। खास है कि निर्मला को छोड़कर सभी के नाम से बुआई प्रमाण पत्र जारी हुए हैं। इनमें पारूल के नाम से मुआवजा राशि छह हजार रुपए जारी हुए हैं। यह राशि रामभरोसे को मिली है। सुरेंद्र पिता शिव प्रसाद के नाम से २४ हजार रुपए जारी हुए हैं। यह राशि अमरनाथ को मिली है। अरविंद पिता उत्तम चंद के नाम से ४३ हजार दो सौ रुपए जारी हुए हैं। यह राशि भरत पिता गुलपा को मिली है। उर्मिला पति राजू के नाम से २४ हजार व ३६ हजार रुपए जारी हुए हैं। यह राशि अमरनाथ व संतोष को मिली है। निर्मला के नाम से पांच हजार चार सौ रुपए व पांच हजार रुपए जारी हुए हैं। यह राशि अमरनाथ व मीरचंद को मिली है। अरविंद का कहना है कि जिनको राशि मिली है वे लोग अवैध तरीके से वहां पर कब्जा किए हैं। ऐसे में उन लोगों को मुआवजा कैसे दिया गया। यह सवाल खड़ा हो रहा है। मैंने इस संबंध में २८ अप्रैल को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किया है। यह शिकायत एल-३ अधिकारी के पास पहुंचा है। अभी तक राजस्व विभाग इसका समाधान नहीं कर पाया है।
बुआई का प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ कराएंगे जांच
कब्जे के आधार पर मुआवजा राशि का वितरण किया गया होगा। बुआई का प्रमाण पत्र कैसे जारी हुआ। इसकी जांच कराएंगे।
– प्रभात मिश्रा, तहसीलदार सिवनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो