सिवनी

मुख्य अभियंता के आदेश पर एई, जेई व बाबू के खिलाफ जारी हुआ चार्जशीट

बिना अनुमति आधी रात को खंभा लगाने का मामला

सिवनीJun 04, 2021 / 10:29 am

akhilesh thakur

मुख्य अभियंता के आदेश पर एई, जेई व बाबू के खिलाफ जारी हुआ चार्जशीट

सिवनी. शहर के बाबूजी नगर में बीते माह आधी रात को बिना अनुमति बिजली का खंभा लगाने के मामले में एई, जेई व बाबू के खिलाफ चार्जशीट जारी हो गया है। तीनों के खिलाफ मुख्य अभियंता आरके स्थापक के आदेश पर चार्जशीट जारी हुआ है। इसके बाद तीनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई जाएगी। जांच के बाद तीनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार बीते फरवरी माह में बाबूजी नगर में आधी रात को एक खंभा खड़ा हो गया। सुबह लोगों ने खंभा देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। इसकी जानकारी बिजली कंपनी को दी गई तो पता चला कि हितग्राही से 18 हजार रुपए लेकर बिना अनुमति व स्वीकृति के रातो रात खंभा लगा दिया गया है। इस पर कार्यपालन यंत्री मोतीलाल साहू ने सहायक यंत्री, लिपिक व सहायक लाइनमैंन की संयुक्त टीम बनाकर जांच कराई। जांच में मामला सही पाया गया। इस पर कार्यपालन यंत्री साहू ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव बनाकर अधीक्षण अभियंता पीके मिश्रा को भेजा। अधीक्षण अभियंता मिश्रा ने औपचारिकता पूरी कर मुख्य अभियंता जबलपुर आरके स्थापक को प्रस्ताव भेज दिया। मुख्य अभियंता स्थापक ने पूरे मामले का आवलोन करने के बाद एई पल्लव स्वर्णकार, जेई व लिपिक के खिलाफ चार्जशीट जारी करने का आदेश दे दिया है। इस मामले में आरोपी लिपिक (बाबू) को सिवनी से गैर जिला स्थानांतरित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि मुख्य अभियंता स्थापक ने की है।
कार्रवाई में क्यों हो रहा हैं विलंब
फरवरी माह में बिना अनुमति खंभा लगाया गया। 27 फरवरी को कार्यपालन यंत्री ने जांच बैठाई। करीब तीन दिन की जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर मार्च माह में अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्य अभियंता को भेज दिया गया। कार्यपालन यंत्री की जांच में आरोप सही मिलने के बाद भी अप्रैल व मई माह पार हो जाने के बाद केवल चार्जशीट जारी किया जाना अधिकारियों की कार्यप्राणली को कटघरे में खड़ा कर रहा है। जांच की प्रक्रिया धीमी होने से बिजली कंपनी के कर्मचारियों में तरह-तरह की चर्चाए की जा रही है। कर्मचारियों की बातों पर गौर करें तो अधिकारियों ने आरोप सही मिलने पर केवल बाबू का स्थानांतरण गैर जिले किया, जबकि एई और जेई अब भी उक्त स्थान पर ही कार्य कर रहे हैं।
वर्जन
एई, जेई व बाबू के खिलाफ चार्जशीट जारी किया गया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई जाएगी। बाबू को वहां से गैर जिला स्थानांतरित कर दिया गया है।
– आरके स्थापक, मुख्य अभियंता मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर

Home / Seoni / मुख्य अभियंता के आदेश पर एई, जेई व बाबू के खिलाफ जारी हुआ चार्जशीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.