scriptबच्चे खूब पढ़े, खुलकर जिए, जीवन में खूब आगे बढ़े | Children study a lot, live freely, move forward in life | Patrika News

बच्चे खूब पढ़े, खुलकर जिए, जीवन में खूब आगे बढ़े

locationसिवनीPublished: Oct 20, 2019 12:54:53 pm

Submitted by:

santosh dubey

पालक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

बच्चे खूब पढ़े, खुलकर जिए, जीवन में खूब आगे बढ़े

बच्चे खूब पढ़े, खुलकर जिए, जीवन में खूब आगे बढ़े

भीमगढ़कॉलोनी. अभिभावकों के लिए पालक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को शासकीय माध्यमिक शाला भीमगढ़ कॉलोनी में आयोजित की गई। बैठक में सभी पालकगण समिति के पदाधिकारी शिक्षकों की उपस्थिति में अभिभावकों ने कहा कि सभी चाहते हैं कि बच्चे होनहार बने। खूब पढ़े, खूब खेले खुलकर जिए और जीवन में खूब आगे बढ़े। इस दिशा में आपका सक्रिय सहयोग भी बच्चों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में आवश्यक है। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बिन्दू पर अभिभावकों से चर्चा में बच्चे को हर दिन स्कूल भेजे, घर में बच्चे के लिए सुविधाजनक एवं शांत पढऩे का स्थान और समय तय करें। कक्षा पहली से पांचवी कक्षा के छात्र-छात्राओं को हर दिन कम से कम आधा घंटे पढ़ाने बिढाएं। बैठक में अध्यक्ष देवचंद उइके, सदस्य शहीद खान, हरिराम भलावी, आनंद कुमारी, सुरेश मर्सकोले, हरि सिंह, रामनाथ भलावी प्यारेलाल, आनंद लाहोरिया, इन्द्रजीत, आनंद कुमारी, लक्ष्मीबाई सिमरती, सामेदा, अनुसुईया, शिक्षक प्रधान पाठक दुर्गा चौधरी, ममता चौधरी, सुनीता नामदेव, शादाब खान, श्याम अवधिया, मोनिका डहेरिया आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो