scriptअब ठण्ड में ठिठुरते नहीं आएंगे बच्चे | Children will not get cold in cold | Patrika News

अब ठण्ड में ठिठुरते नहीं आएंगे बच्चे

locationसिवनीPublished: Jan 04, 2019 12:09:30 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

ग्रामवासियों ने वितरित किए स्वेटर

सिवनी. ठण्ड के इन दिनों में बच्चे ठिठुरते स्कूल आ रहे थे, इनको अब स्वेटर मिल गई है। जिससे इन बच्चों ने भी रोजाना स्कूल आने का हौसला जागा है। विकास खंड छपारा के शासकीय माध्यमिक शाला चमारीखुर्द में बुधवार को शाला में दर्ज छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्वेटर वितरण का कार्य जन सहयोग से किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
माध्यमिक शाला चमारीखुर्द में जन सहयोग से नि:शुल्क स्वेटर वितरण का कार्य गत सत्र में भी किया गया था। विगत वर्ष में कक्षा 6, 7 एवं 8वीं में कुल 113 बच्चों को स्वेटर वितरित की गईं थी।
इस बार शाला में नवीन प्रवेश लिए कुल 47 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्वेटर वितरित की गई। शासकीय माध्यमिक शाला चमारीखुर्द के प्रांगण से विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित की गई। शासकीय माध्यमिक शाला चमारी खुर्द में 47, शासकीय बालक प्राथमिक शाला चमारी खुर्द के 05, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला चमारी खुर्द 06, स्वेटर वितरण के पश्चात माध्यमिक शाला स्टॉफ द्वारा उपस्थित अतिथियों को उपहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर देवलसिंह ठाकुर, जसवंत ठाकुर, रामदयाल सिंह ठाकुर, पवनसिंह ठाकुर, महेंद्र राय, सुखदेव सिंह ठाकुर, ब्रजराम आमदे, मुकुंद कुशवाहा, रामशरण परिहार, मोहन भलावी, एके सैयाम प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमारीखुर्द, एनएस ठाकुर वरिष्ठ अध्यापक, महेंद्र मर्सकोले अध्यापक लाठगांव, मोहनी मड़ावी शिक्षिका, तीरथ सिंह बघेल, किरण ठाकुर, छपारा से आरके तिवारी, एमएल इनवाती, रूपराम सनोडिया जनशिक्षक, गोल्डी ठाकुर छपारा, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला चमारीखुर्द से संतोष सिंह ठाकुर, गीता उइके, संतोष कुमार पुरोहित शिक्षक, माध्यमिक शाला चमारीखुर्द से पीएल साहू प्रधानपाठक, एनएस भलावी, एमके साहू, हिरूपसिंह ठाकुर, स्वतंत्र कुमार नेमा, नीलेश चौकसे सहित अन्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो