7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों अप्रैल व मई में मुख्यमंत्री दो बार आएंगे सिवनी, जानिए क्या है पूरा मामला

27 को तेंदूपत्ता मजदूर सम्मेलन व मई में असंगठित मजदूरों के सम्मेलन में शामिल होने आ रहे सीएम

2 min read
Google source verification
CM Shivraj Singh Couhan

सिवनी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान २७ अप्रैल को सिवनी आएंगे। वे यहां वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित तेंदूपत्ता मजदूर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मजदूरों को चप्पल व अन्य उपकरण वितरित करेंगे। उनके आगमन का निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मिला है। इसकी पुष्टि सिवनी वनवृत्त के प्रभारी सीसीएफ यूके सुबुद्धि ने की है।
मुख्यमंत्री का निर्र्देश मिलने के बाद से वन विभाग कार्यक्रम के क्रियान्वयन की योजना बनाने में लग गया है। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कहां होगा। इसको लेकर मंत्रणा चल रही है। उम्मीद है शहर के पालीटेक्निक ग्राउण्ड में उनका कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री चौैहान अप्रैल के बाद मई माह में भी सिवनी आएंगे। वे उस समय यहां असंगठित मजदूरों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। मई में किस दिवस को उनका कार्यक्रम होगा। यह अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन उनका उक्त सम्मेलन सूबे के सभी जिलों में प्रस्तावित है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वे मई के प्रथम सप्ताह में सिवनी में आयोजित सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उधर बीते ३१ मार्च को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बरघाट में आयोजित होना था। इसकी तैयारी कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया। उस समय मुख्यमंत्री की तैयारी में लगे अधिकारियों को कार्यक्रम निरस्त होने की खबर मिलने के बाद राहत मिली थी।

सम्मेलन के बहाने वोटरों को साधेंगे सीएम
मुख्यमंत्री चौहान मजदूरों के सम्मेलन के बहाने लोगों से रूबरू होकर वोटरों को साधेंगे। उनके आगमन की चर्चा के बाद राजनीतिक गलियारों में यह बात जोर पकडऩे लगी है। लोगों की माने तो मुख्यमंत्री चुनावी साल में अधिक से अधिक लोगों से मिलकर उनको शासन की योजनाओं को बताने के साथ ही उनकी मन की बात जानने की जुगत में हैं। इसी के मद्देनजर उनके कार्यक्रम जिले में लगातार लग रहे हैं।

सीएम के सामने फिर उठेगा सीएमओ का मामला
नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के अनुसार नवागत सीएमओ के आने के बाद बिगड़ी व्यवस्था और उसको सुधारने का दम्भ भर रहे सीएमओ के खिलाफ जारी निंदा प्रस्ताव का मामला सीएम के आगमन के साथ एक बार फिर जोर पकड़ेगा। जानकारों की माने तो ऐसा पहली बार हुआ है, जब सदन में किसी अधिकारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव आया और शासन ने उस अधिकारी को हटाया नहीं। हालांकि इसके पीछे सीएमओ के पक्ष में सिवनी के लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर किए गए प्रदर्शन को जोड़कर देखा जा रहा है। अब हालांकि सीएम सिवनी में आ रहे हैं और लंबे समय से नपा में पार्षद विकास ठप होने की बात कर रहे हैं। सीएमओ पर सहयोग नहीं करने के आरोप हैं। ऐसे में अब देखना यह है कि सीएम के सामने निंदा प्रस्ताव सहित नपा में चल रहे विभिन्न मामलों को जनप्रतिनिधि कितने वजन के साथ रखते हैं।