महाराष्ट्रीयन पहनावा की हुई प्रतियोगिता, शशि आईं प्रथम
पारम्परिक पहनावे में हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम में पहुंची महिलाएं

सिवनी. जिले के लखनादौन नगर में महिला सामाजिक संगठन निश्छल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सौभाग्यवती महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
आयोजन में शामिल महिलाओं ने बताया कि यह विशेष तौर पर महाराष्ट्र की परम्परा है, इसलिए संस्था द्वारा महिलाओं को महाराष्ट्रीयन वेशभूषा मे आने को कहा गया था। महाराष्ट्रीयन वेशभूषा प्रतियोगिता भी रखी गई थी। जिसमें शशि कुशवाहा प्रथम रहीं, द्वितीय साधना तिवारी तथा तृतीय स्थान मंजू कहार ने प्राप्त किया।
संस्था द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में करीब 400 महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जिन्हें संस्था पदाधिकारी बहनों ने हल्दी कुमकुम लगाकर तथा सुहाग की सामग्री देकर उनके मंगल जीवन की कामना की। महिलाओं ने सुन्दर-सुन्दर भजनों से देर शाम तक शमा बांधे रखा।
महाराष्ट्रीयन वेशभूषा मे अपनी ही सखियों को देखकर बहनें बहुत आनंदित होती रही। सभी बहनों ने पैरों मे महावर हल्दी कुंकुम एक दूसरे को लगाकर उनके सदा सुहागन होने की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे वसुंधरा गोल्हानी, मंजू कहार, शशि कुशवाहा, सुलोचना गोल्हानी, सुषमा दुबे, आशा श्रीवास्तव, नीलम त्रिवेदी आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष अर्चना तिवारी ने सबको मिष्ठान्न वितरण किया।
अब पाइए अपने शहर ( Seoni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज