सिवनी

कांग्रेसियों ने नपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

पथ विक्रेता संरक्षण कानून लागू कराने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

सिवनीJan 21, 2019 / 09:13 pm

akhilesh thakur

सिवनी. यूपीए सरकार में वर्ष 2014 में संसद में पास कानून को लागू कराने की मांग को लेकर कांग्रेसी सोमवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। कांग्रेसियों ने नपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसियों ने कहा कि वर्ष 2014 में संसद में पास पथ विके्रताओं के संरक्षण के संबंध में पास किए गए कानून को अब तक लागू नहीं किया गया है। इसे तत्काल लागू किया जाए। कहा कि उक्त कानून के लागू होने के बाद फुटपाथ व्यवसाय करने वाले को अपना-अपना व्यवसाय करने में आसानी होगी।
कहा कि नगर बिक्री समिति का गठन नगर पालिका अधिकारी की अध्यक्षता में गठित किया जाए। समिति में 40 प्रतिशत संख्या फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों की होनी चाहिए। समिति की अनुशंसा पर ही बेचने और न बेचने का स्थान पथ विक्रेताओं का सवेक्षण के आधार पर किया जाए। जब तक सर्वेक्षण पूरा नहीं होता और फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेता एवं सप्ताहिक बाजार लायसेंस जारी नहीं कर दिए जाते हैं तब तक किसी फुटपाथ व्यापारी को हटाया न जाए। फुटपाथ व्यवसाय के सही स्थान की पहचान करने के लिए पांच वर्ष एवं समय-समय पर सर्वेक्षण किया जाए। लोकहित के महत्व को देखते हुए किसी भी पथ विक्रेता को उसकी जगह से विस्थापित करने के लिए 30 दिन के पूर्व नोटिस दिया जाए। 30 दिन बाद ही फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेता पर कार्रवाई की जाए। इसके पूर्व सुबह में नपा कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। नपा की बेपटरी व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष व सीएमओ को आड़े हाथों लिया। जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना, पूर्व उपाध्यक्ष राजिक अकील, हुकुमचंद सनोडिया, इमरान पटेल, आनंद पंजवानी, प्रसन्न मालू के अलावा गठित कामगार कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके पूर्व सुबह में नपा कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। नपा की बेपटरी व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष व सीएमओ को आड़े हाथों लिया।

Home / Seoni / कांग्रेसियों ने नपा कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.