scriptसेलुआ टोल प्लाजा को शुरू नहीं करने व अलोनियों टोल को बंद कराने मुखर हुए कांग्रेसी | Congressmen were vocal about not starting the Selua toll plaza and clo | Patrika News

सेलुआ टोल प्लाजा को शुरू नहीं करने व अलोनियों टोल को बंद कराने मुखर हुए कांग्रेसी

locationसिवनीPublished: Oct 21, 2021 09:07:23 am

Submitted by:

akhilesh thakur

मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

सेलुआ टोल प्लाजा को शुरू नहीं करने व अलोनियों टोल को बंद कराने मुखर हुए कांग्रेसी

सेलुआ टोल प्लाजा को शुरू नहीं करने व अलोनियों टोल को बंद कराने मुखर हुए कांग्रेसी

सिवनी. जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन कई संगठन के लोगों ने सौंपा। ज्ञापन में सिवनी-बालाघाट मार्ग स्ििात सेलुआ में प्रारंभ किए जा रहें टोल पर रोक लगाने व नियम विरूद्ध एनएचएआई द्वारा संचालित अलोनिया टोल को बंद करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के अलावा ट्रक, लोकल ट्रक, बस, डम्फर, जेसीबी, टेक्सी, निजी टेक्सी यूनियन सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पंहुचकर ज्ञापन सौंपने के बाद घंटा बजाते हुए सभी लोग सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन एवं सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन के निवास पर ज्ञापन सौंपने पहुंचे, लेकिन सांसद व विधायक दोनों ही निवास पर उपस्थित नहीं थे। उनके पीए ने ज्ञापन लिया। वक्ताओं ने कहा कि अब देखना यह है कि हर मामले में चुप्पी साधे सांसद, विधायक जिले के लोगों को टोल के माध्यम से की जा रही वसूली से कैसे छुटकारा दिला पाते हैं या फिर अन्य मामलों की तरह इस पर भी चुप रहकर जिले की जनता का आर्थिक शोषण करवाते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार खुराना, ब्रजेशसिंह(लल्लू) बघेल, एड. पंकज शर्मा, राजिक अकील, ऐजाज खान, शकील, पदम सनोडिया, बबलू भाई सूमो वाले, विजय उइके, सूमो वाले, धनंजयसिंह, बाबा तिवारी, विजय जेठानी, घनश्याम सनोडिया, सुशील सोनकेशरिया, वसीम रायल, तरूण पटेल, गुरूप्रीतसिंह भाटिया, चमन भाटिया, संतू फौजी, पवन चौधरी, परसराम सनोडिया, नीरेन्द्र बघेल, वीरसिंह राहंगडाले, महफूज खान, बबलू भाई घीसी वाले, मोहनसिंह ठाकुर, गेंदलाल भलावी, देवीसिंह चौहान, इमरान पटेल, अतुलचंद मालू, सुजीत नाहटा, घनश्याम सनोडिया, विष्णु करोसिया, आनंद पंजवानी, मोहनसिंह ठाकुर, सुशील ठाकुर, संदेश तिव्हन, नितिन शुक्ला, ऐश्वर्य सुमित मिश्रा, देवधर सक्सेना, तवरेज अली, शिव सनोडिया, कैलाश महोबिया, प्रवेश बाबू भालोटिया, ओम उपाध्याय, राकेश अग्रवाल, नन्दू यादव, नितिन डेहरिया, उदय सिंह बघेल, राजकुमार ठाकुर, एम. असद खान, सुदेश चौरसिया, सुरेश राठौर, जिब्राइल अंसारी, ठाकुर सिंह डेहरिया, शफीक बाबा, एम नईम खान, रमेश अवधिया, राजकुमार कश्यप, निर्मल निखारे, ठा. शाहिद खान(रानू), जयप्रकाश परिहार, सुजीत गोदरे, कन्हैया सनोडिया, नब्बू भाई, फैयाज कुरैशी, विनोद नामदेव, नदीमुद्दीन खान, हुकुमचंद सनोडिया, विनोद यादव, मोनू सनोडिया, अरशद खान, धर्मेन्द्र उइके आदि रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो