scriptतय समय में पूरा होगा भव्य मंदिर निर्माण | Construction of grand temple will be completed in due time | Patrika News

तय समय में पूरा होगा भव्य मंदिर निर्माण

locationसिवनीPublished: Jul 30, 2017 09:05:00 pm

Submitted by:

sunil vanderwar

सिवनी. संत रविदास आश्रम मैहर पहुँचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में दर्शन किये और ब्रम्हलीन गुरू परमेश्वर प्रकाश जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर में संत शिरोमणि रविदास के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मंदिर का निर्माण दो करोड़ […]

nagalwadi temple will be developed as vaishno devi

nagalwadi temple will be developed as vaishno devi


सिवनी. संत रविदास आश्रम मैहर पहुँचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में दर्शन किये और ब्रम्हलीन गुरू परमेश्वर प्रकाश जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर में संत शिरोमणि रविदास के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मंदिर का निर्माण दो करोड़ रूपये लागत से कराया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश धुर्वेए सांसद गणेश सिंहए विधायक नारायण त्रिपाठी रमेश पाण्डेय बम बम महाराज जन.प्रतिनिधिगण सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
चौहान ने इस अवसर पर कहा कि संत शिरोमणि रविदास के चरणों में प्रणाम करने यहां आया हूँ। संत का भव्य मंदिर बनेगा। मंदिर निर्माण का कार्य तय समय में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश में संत रविदास महाकुम्भ का आयोजन होगा। स्थल का चयन विचार.विमर्श के बाद तय होगा। मुख्यमंत्री ने संत रविदास आश्रम में पीपल का पौधा रोपित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो