
bad road constructed by railway
सांसद ने किया जलाशय परियोजना का निरीक्षण
सांसद भारती पारधी ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ कांचना मंडी जलाशय एवं नहरों का निरीक्षण किया। उन्होंने नहर, स्ट्रक्चर खुदाई, लाइनिंग और अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को खामियों का तत्काल निराकरण कर परियोजना से कांचना, मंडी, मानेगांव, सरेखा, पिंडरई, मोहगांव, जावरकाठी, जेवनारा, साल्हे सहित अन्य गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
22 Nov 2024 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
