scriptकोतवाली पुलिस ने पिटाई की, पूरी रात थाने में बंद रखा, सुबह में किया चालान | crime news seoni | Patrika News

कोतवाली पुलिस ने पिटाई की, पूरी रात थाने में बंद रखा, सुबह में किया चालान

locationसिवनीPublished: Aug 18, 2018 12:15:45 pm

Submitted by:

akhilesh thakur

फै्रक्चर हाथ में प्लास्टर लगवाकर एसपी से शिकायत करने पहुंचा पीडि़त

crime news seoni

कोतवाली पुलिस ने पिटाई की, पूरी रात थाने में बंद रखा, सुबह में किया चालान

सिवनी. कोतवाली पुलिस पर एक युवक ने मारपीट कर हाथ फ्रैक्चर करने और पूरी रात थाने में रखकर सुबह में धारा 151 के तहत चालान करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस अधीक्षक विवेकराज सिंह से इसकी शिकायत की है। उसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच एसडीओपी सिवनी को दी हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्वाला मंदिर के आगे परतापुर रोड भैरोगंज में किराए के मकान में रहने वाले बृजेश सनोडिया ने एसपी से किए गए शिकायत में कहा है कि नौ अगस्त की देर रात भाई राहुल के साथ नागपुर से सिवनी आ रहे मित्र नीरज को लेने के लिए बस स्टेण्ड गया था। उसी समय कोतवाली पुलिस का वाहन मौके पर आया वहां खड़े कुछ लोगों को (सड़क के पास) हटने के लिए कहा। इसके कुछ देर बाद पुन: वाहन वहां पहुंचा और पुलिस मुझे तथा मेरे मित्र सहित वहां खड़े लोगों को गालियां देते हुए पिटाई करने लगी। इ सके बाद मुझे और मेरे मित्र को थाने लेकर गई। पुलिस की पिटाई से मेरा हाथ फै्रक्चर हो गया और मेरे मित्र के कान के पास चोट आई है। उसी रात पुलिस हम दोनों को मेडिकल कराने जिला अस्पताल लेकर गई। वहां चोट के संबंध में जब डाक्टर ने पूछा तो पुलिस की पिटाई से चोट आने की बात बताने पर साथ गए पुलिसकर्मी ने वहां भी पिटाई की। डाक्टर ने परीक्षण के बाद भर्ती की सलाह दिया तो पुलिस वाले पुन: कोतवाली लेकर चले आए। रातभर थाने में रखा। इस दौरान पुलिस ने कपड़े भी उतरवाया। सुबह में वहां से उक्त धारा में कार्रवाई के बाद पुलिस ने छोड़ा तो चिकित्सक से उपचार करवाया। हाथ फै्रक्चर होने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीडि़त ने बताया कि मैं कपड़ा सिलाई का कार्य करता हूं। घर का इकलौता कमाऊ सदस्य हूं। मां-बाप, पत्नी और एक बिटिया की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। हाथ फै्रक्चर हो जाने के बाद काम बंद हो गया है। अब ऐसे में परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। यह बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

अभी नहीं लिया किसी का पक्ष
यह मामला मेरे संज्ञान में है। अभी किसी का पक्ष नहीं लिया गया है। पीडि़त को अपनी बात साबित करनी होगी।
केके वर्मा, एसडीओपी सिवनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो