scriptकरेंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, जानिए क्या है मामला | crime news seoni | Patrika News

करेंट की चपेट में आकर एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, जानिए क्या है मामला

locationसिवनीPublished: Sep 24, 2018 11:43:18 am

Submitted by:

akhilesh thakur

मृतक में एक पांचवीं कक्षा का छात्र, ग्राम में सियापा

CRIME

आजमगढ़ क्राइम न्यूज

सिवनी. छपारा थाना क्षेत्र के जोगीवाड़ा ग्राम में करेंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। मृतक में एक पांचवीं कक्षा का छात्र था। इसकी जानकारी होते ही ग्राम में सियापा पसर गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार जोगीवाड़ा निवासी अरविंद खेत में लगे पानी के मोटर को बंद करने गया था। उसी समय वह करेंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा गया। उधर उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने समझा कि वह गणेश प्रतिमा विसर्जन में गया है। इसलिए खोजबीन नहीं किए। शाम तक जब नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। उसके बड़े पिता उसको ढूढते हुए खेत में पहुंचे, जहां वह मोटर के वायर की चपेट में आकर मृत पड़ा था। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह उसे छुड़ाने गए तो उसी समय करेंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी भी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो दोनों एक ही जगह मृत पाए गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लखनादौन एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव और थाना प्रभारी राजन उइके पहुंचे। दोनों ने घटना का जायजा लिया।
गांव में शोक की लहर
उधर इ स घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। बताया जाता है कि मृतक गोविंद के तीन छोटे बच्चे हैं। अब उसकी मौत के बाद उनका भरण-पोषण कैसे होगा । यह सवाल खड़ा हो गया है। उनकी कमाई का एक मात्र जरिया वहीं थे, जो खेती कर परिवार पालते थे। उनकी मौत के बाद परिवार सदमे में हैं। ग्राम पंचायत सरपंच धनीराम ने परिजनों ने मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
खाट में रखकर शव को पहुंचाया घर
मृतक अरविंद के पिता का खेत नाले के पार है, जहां जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए खाट पर रखकर नाला पार कराया गया।
करेंट से मौत
सिवनी. कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम दरासीकला निवासी सुमरन मर्सकोले (40) की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुमरन सुबह खेत जा रहा था। उसी समय खेत से मोटर के लिए गए तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो