scriptआंगनबाड़ी में लगाई गई व्यंजन प्रदर्शनी | Cuisine exhibition in Anganwadi | Patrika News

आंगनबाड़ी में लगाई गई व्यंजन प्रदर्शनी

locationसिवनीPublished: Sep 27, 2019 06:26:21 pm

Submitted by:

santosh dubey

कलापथक दल ने गाए पोषण आहार संबंधित गीत

आंगनबाड़ी में लगाई गई व्यंजन प्रदर्शनी

आंगनबाड़ी में लगाई गई व्यंजन प्रदर्शनी

भीमगढ़कॉलोनी. भीमगढ़ सेक्टर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दो में पोषण चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। 0-5 वर्ष के बच्चों के माता/पिता गर्भधात्री पंच व अन्य समितियों के सदस्य, समूह के सदस्य, ग्राम के वरिष्ठजन मौजूद रहे।
आंगनबाड़ी केंद्र गंगईरैयत एक एवं आंगनबाड़ी केंद्र दो व आंगनबाड़ी केंद्र गंगई बंजर की कार्यकर्ता सहायिका की मदद से स्थानीय खाद्य सामग्रियों का प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनी, रंगोली, व्यंजन, प्रदर्शनी लगाई। पोषक तत्वों काब्रोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, आयरन व खनिज लवणों व दूध व उनसे बने पदार्थ, अंडा, मछली के पोषण गुणों के बारे में जानकारी दी।
महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी करुणा समरीते द्वारा जानकारी देते हुए फलों, मुनगा, टमाटर, कद्दू अन्य फल सब्जी से मिलने वाले विटामिनों की आयरन व खनिज लवणों जानकारी दी। हाथ धुलाई, साफ-सफाई स्वच्छता रखने की बात कही। कलापथक दल गंगई बंजर द्वारा पोषण आहार संबंधित गीत गाए। पोषण चौपाल में पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो