scriptपोषण पखवाड़े के तहत लगी व्यंजन प्रदर्शनी | Cuisine Exhibition Under Nutrition Fortnight | Patrika News

पोषण पखवाड़े के तहत लगी व्यंजन प्रदर्शनी

locationसिवनीPublished: Sep 22, 2019 09:26:08 pm

Submitted by:

santosh dubey

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत हुआ आयोजन

पोषण पखवाड़े के तहत लगी व्यंजन प्रदर्शनी

पोषण पखवाड़े के तहत लगी व्यंजन प्रदर्शनी

किंदरई (सिवनी). राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत संपूर्ण जिले में पोषण पकवाड़ा अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
विकासखंड घंसौर के महिला बाल विकास परियोजना घंसौर अंतर्गत सेक्टर बिनोरी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पौंडी में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत हाट बाजार में व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें पूरक पोषक आहार के विभिन्न व्यंजनों क पोस्टिक भोजन आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। सेक्टर पर्यवेक्षक अनीता इन इनवाती ने लोगों को पोषण जागरुकता संबंधित संदेश दी गई। साथ ही विभागीय जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र किन्दरई सामूहिक मंगल दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों के ऊपरी आहार एवं महिला की स्तनपान की समझाइश दी गई। कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं द्वारा पोषण जागरूकता संबंधित गीत ढोल मंजीरा सहित सुपोषण गीत गाए गए। इस मौके पर बिनोरी सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी की सभी कार्यकर्ता मौजूद थी।
तापमान में लगातार हो रही वृद्धि को रोकने के लिए कुरई स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं ने शुक्रवार को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि भूमण्डलीय तापमान ग्लोबल वार्मिंग भविष्य में मानव-जीव-जन्तु सभी के लिए नुकसानदेह है। लगातार कट रहे पेड़-पौधों व अन्य कारणों के चलते पृथ्वी गर्म हो रही है। इसे रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो