सिवनी

समाजिक कार्यकर्ता की पहल से शुरू हुआ दलसागर तालाब का कायाकल्प

घाटों की मरम्मत के साथ पौधरोपण, साफ-सफाई व्यवस्थाओं पर हो रहे कार्य

सिवनीOct 18, 2019 / 07:46 pm

santosh dubey

समाजिक कार्यकर्ता की पहल से शुरू हुआ दलसागर तालाब का कायाकल्प

सिवनी. नगर के दलसागर तालाब के विसर्जन घाटों का जीर्णोद्धार गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता की पहल पर शुरू किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप ने बताया कि श्रीहनुमान विसर्जन घाट तुलसी वाटिका निर्माण स्थल दलसागर तालाब के पश्चिमी घाट का जीर्णोद्धार किए जाने से पहले योग सम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र के द्वारा वेदिक मंत्र उच्चारण से धाट में पूजन अर्चना की गई।
इस अवसर पर सिवनी विधायक प्रतिनिधि मंडल से शालू जैन, नीलमणी, नरेश गिरि, शंकर मखीजा, नरेन्द्र ठाकुर पार्षद, संजय शर्मा, नरेन्द्र सोनी, उदय कबे, पुष्पा मेहंदीरत्ता, कविता शर्मा, जीवन सनोडिया, नरेन्द्र सोनी, राजेश पटेल अन्य स्थानीय नागरिक व समाजिक संगठन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से दलसागर तालाब में प्रदूषण मुक्त और सौंदर्यीकरण को लेकर समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप व अन्य साथियों द्वारा गैर राजनैतिक पहल की जा रही है। वहीं इस मामले में तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सिवनी विधायक दिनेश राय ने विधायक निधि से सहयोग किया। जिसके चलते दलसागर तालाब के विसर्जन घाट सौंदर्यीकरण, टापू सौंदर्यीकरण, सोमवारी चौक में मूत्राशय व्यवस्था और आदिवासी द्वारा मांग पर विगत माह दलपत शाह की मूर्ति स्थापित के लिए 20 लाख की विधायक निधि स्वीकृत की गई।
नगर पालिका की दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण प्रति उदासीनता के चलते विगत गांधी जयंती को दलसागर सत्याग्रह का आयोजन समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप और मित्रों समाजिक संगठनों द्वारा सोमवारी चौक, भेरौगंज, सिवनी किया गया जिसमे दलसागर तालाब के प्रदूषण मुक्त और सौंदर्यीकरण के लिए उचित मांगों को कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं सिवनी एसडीएम जेपी सय्याम द्वारा मांगे मानकर नगर सौंदर्यीकरण और दलसागर तालाब के सर्वांगीण विकास का आश्वस्त किया। वहीं जिला नगरीय प्रशासन सिवनी की और से प्रभारी सीएमओ पांडे को पहुंचकर कार्य को प्रणीत किया जाना प्रारंभ हुआ।

 

Home / Seoni / समाजिक कार्यकर्ता की पहल से शुरू हुआ दलसागर तालाब का कायाकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.