सिवनीPublished: Jun 05, 2023 06:38:47 pm
Sanjana Kumar
death of 3 innocent by drowning in seoni in mp FIR Registered: कुछ ऐसा ही दर्द झेल रहे हैं देवगांव के वो माता-पिता जिनके नन्हे मासूम बच्चों को गांव का ही तालाब लील गया। एक साथ तीन घरों के चिराग बुझ गए। गमजदा दिल इस हादसे ने पूरे गांव को सिसकियों से रोने को मजबूर कर दिया है।
सिवनी। death of 3 innocent by drowning in seoni in mp FIR Registered: जिले के छपारा थाना अंतर्गत देवगांव में मां की ममता चीख रही है, उठ जाओ मेरे लाल, सिर्फ एक बार फिर से जी उठो, हे भगवान एक अरज तो सुन ले, लौटा दो मेरा लाल...गांव की सड़क पर घर की ओर आती पगडंडी पर पिता की पथरीली आंखें रास्ता देख रही हैं शायद बच्चे खेलते-खिलाते दूर से आते दिख जाएं...। कुछ ऐसा ही दर्द झेल रहे हैं देवगांव के वो माता-पिता जिनके नन्हे मासूम बच्चों को गांव का ही तालाब लील गया। एक साथ तीन घरों के चिराग बुझ गए। गमजदा दिल इस हादसे ने पूरे गांव को सिसकियों से रोने को मजबूर कर दिया है।