scriptथोक सब्जी मंडी में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग | Demand for installing CCTV camera in wholesale vegetable market | Patrika News

थोक सब्जी मंडी में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग

locationसिवनीPublished: Apr 08, 2019 09:54:40 pm

Submitted by:

santosh dubey

पुराने संकीर्ण स्थान में थोक सब्जी लगाने के लिए आए दिन कर रहे वाद-विवाद

Mandi, CCTV camera, debate, assault, police, security

थोक सब्जी मंडी में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग

सिवनी. नवनिर्मित थोक फल एवं सब्जी मंडी में शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरा व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग थोक फल व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्टर से की है।
थोक फल व्यापारी संघ के अध्यक्ष मो. हैदर खां, उपाध्यक्ष राजकुमार शेण्डे ने बताया कि नवनिर्मित थोक फल एवं सब्जी मंडी प्रांगण में कुछ थोक सब्जी व्यापारी अपने सहोयोगियोंव कर्मचारियों द्वारा एक व्यापारी दो-दो, चार-चार फुटकर दुकानें लगाकर व्यवसाय कर रहे हैं। जिससे आए दिन वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। यहां कुछ लोगों द्वारा लड़ाई-झगड़े को किसी तरह से शांत करा दिया जाता है और थाने में शिकायत जाने के बाद राजीनामा हो जाता है। रोज हो रहे वाद-विवाद से कभी कोई बड़ा हादसा घट जाए इसकी आशंका हमेशा बनी रहती है। व्यापारियों में गुटबाजी एवं पुरानी मंडी के विरोधी व्यापारियों द्वारा यहां बड़ा विवाद कराकर मंडी वापस पुरानी मंडी में लाने का षडय़ंत्र रचा जा रहा है। जबकि नई जगह मंडी के लगने से अधिकांश फल व सब्जी विक्रेताओं के साथ नागरिकों को खासी सुविधाएं हो रही हैं। वहीं किसान द्वारा वाहनों में सब्जी भरकर लाने से यहां किसी भी प्रकार का जाम की स्थिति निर्मित नहीं होती है। काफी बड़े प्रांगण में फल-सब्जी का क्रय-विक्रय होने से सभी लोगों ने प्रशासन द्वारा यहां लगाई जा रही थोक सब्जी बाजार पर प्रसन्नता व्यक्त की है। लेकिन कुछ कतिपय लोगों द्वारा जबरन वाद-विवाद पैदा किया जा रहा है। मंडी प्रांगण में उपरोक्त परिस्थितियों को ममद्देनजर शीघ्र ही यहां सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने व पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती किए जाने की मांग की गई है।

इनका कहना है
सब्जी मंडी में शहर समेत आसपास के ग्राम क्षेत्रों से किसान सब्जी व फल लेकर पहुंचते हैं। यहां का कार्य सुचारू रूप से हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगाने की मांग सभी ने की है।
मो. हैदर, सचिव
सिवनी थोक फल व्यापारी संघ, सिवनी

इनका कहना है
कुछ कतिपय लोगों द्वारा थोक सब्जी मंडी में अनावश्यक वाद-विवाद किया जा रहा है। कभी कोई बड़ी घटना न घट जाए इसके लिए यहां पुलिस बल की तैनाती आवश्यक है।
राजकुमार शेंडे, उपाध्यक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो