सिवनी

उपसंचालक को दिखी जिला अस्पताल में गंदगी

बोले स्वच्छता का रखों ध्यान

सिवनीFeb 12, 2018 / 12:10 pm

santosh dubey

सिवनी. जिला अस्पताल में ठेके पर रखे गए सफाईकर्मी के बाद भी चहुंओर गंदगी का आलम है। उप संचालक भोपाल को ऐसा नजारा रविवार को निरीक्षण में दिखा। परिसर में सिक्यूरटी गार्ड अस्त-व्यस्त यूनीफार्म में दिखे। इस पर उप संचालक स्वास्थ्य विभाग भोपाल धनराजू एस ने सीएस को फटकार लगाई। उप संचालक रविवार की सुबह सिर पर जंग लगे कटीला तार लगने से टिटनेश का इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंचे थे।
मप्र पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक व उपसंचालक धनराजू एस रविवार को सुबह अपने कार्यकाल के दौरान बबरिया क्षेत्र में किए गए पौधरोपण को देखने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वहां लगे लोहे के कटीला तार उनके सिर पर लग गया, जहां टिटनेश का इंजेक्शन लगाने उनको जिला अस्पताल जाना पड़ा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में चहुंओर गंदगी देख ठेके के सफाईकर्मी को फटकार लगाई। नागरिकों ने उनसे जिला अस्पताल में अन्य व्यवस्थाएं बनाए जाने की मांग की। बताया कि यहां की एक्स-रे मशीन बार-बार खराब हो रही है, जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब मरीजों को निजी अस्पताल में जाकर लगभग 700 से एक हजार रुपए खर्च करके एक्स-रे कराने पड़ रहे हैं। इस समस्या के निराकरण के लिए डिजिटल कलर एक्स-रे की बड़ी मशीन जिला अस्पताल में लगाई जाए। नेत्र चिकित्सक के पन्ना स्थानांतरण हो जाने के बाद से यहां उक्त चिकित्सक का पद खाली हो जाएंगे। ऐसे में उनके स्थानांतरण को रोकने की मांग की गई। इस पर उपसंचालक ने अधिकारी को फोन पर नोट शीट बनाने व अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय नदारद रहे सीएस व आरएमओ
उप संचालक ने जिला अस्पताल में बंद सीसीटीवी कैमरे को चालू कराने का निर्देश दिया। उन्होंनें स्वच्छता के लिए दो डस्टबीन बाहर रखने को कहा है। निरीक्षण के सीएस और आरएमओ नदारद रहे।
निर्देशों का किया जाएगा पालन
सुबह के समय उपसंचालक अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पहुंचा तो वे निकल गए थे। उनके निर्देशों की जानकारी ले ली है, उसका पालन किया जाएगा।
डॉ. आरके श्रीवास्तव, सिविल सर्जन

Home / Seoni / उपसंचालक को दिखी जिला अस्पताल में गंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.