scriptखून से लाल नेशनल हाईवे नंबर आठ, महज 21 किलोमीटर में 218 की मौत | dangerous high way number 8 killer of 218 | Patrika News

खून से लाल नेशनल हाईवे नंबर आठ, महज 21 किलोमीटर में 218 की मौत

locationसिवनीPublished: Jul 31, 2016 10:49:00 am

Submitted by:

जयपुर। प्रदेश का सबसे व्यस्ततम जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे वाहन सवार, चालक और राहगीरों के खून से लाल हो रहा है। हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात नहीं होने से रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है। कोटपूतली से दौलतपुरा टोल प्लाजा तक तीन साल में दो सौ से अधिक जान जा चुकी हैं। फैक्ट […]

जयपुर। प्रदेश का सबसे व्यस्ततम जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे वाहन सवार, चालक और राहगीरों के खून से लाल हो रहा है। हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात नहीं होने से रोज कोई न कोई हादसा हो रहा है। कोटपूतली से दौलतपुरा टोल प्लाजा तक तीन साल में दो सौ से अधिक जान जा चुकी हैं।
फैक्ट फाइल

वर्ष–दर्ज–मामले–घायल–मृतक

2013–212–209–63

2014–213–226–57

2015–21–157–75

2016–060– 079–23

कदम-कदम पर बन गए प्वाइंट

यहां हाईवे पर निर्माण कंपनी ने खामियों की भरमार छोड़ रखी है। जगह-जगह अवैध कट, सर्विसलेन और पुलिया निर्माण का कार्य अधूरा, संकेतक चिह्न नदारद, हरियाली गायब समेत कई तरह की खामियां देखने को मिल रही हैं। 
रफ्तार पर लगे लगाम तो घटें हादसे

हाईवे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर बहुत कम कार्रवाई होती है। हादसों वाले जगहों पर संकेतक लगे और पुलिस कार्रवाई करे तो कुछ हद तक हादसों में कमी आ सकती है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो