scriptछिंदवाड़ा से दोगुनी, जबलपुर के बराबर मिली जिम्मेदारी | Doubly with Chhindwara, Jabalpur got equal responsibility | Patrika News

छिंदवाड़ा से दोगुनी, जबलपुर के बराबर मिली जिम्मेदारी

locationसिवनीPublished: Jul 24, 2019 11:42:00 am

Submitted by:

sunil vanderwar

10 दिन में पूरा करना है काम, एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का हो रहा मूल्यांकन

seoni

छिंदवाड़ा से दोगुनी, जबलपुर के बराबर मिली जिम्मेदारी

सिवनी. माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाइस्कूल व हायर सेकेण्डरी की पूरक परीक्षा उपरांत उत्तरपुस्तिकाओं (कॉपी) का मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है।
मूल्यांकन के सम्बंध में प्रभारी पीपी पाण्डे ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में मूल्यांकन कार्य मंगलवार को चौथे दिन जारी रहा। बताया कि इस वर्ष मण्डल द्वारा सिवनी को संभागीय मुख्यालय जबलपुर के बराबर एवं छिंदवाड़ा जिले से दोगुनी उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बताया कि मूल्यांकन कार्य १० दिवस में पूर्ण करना है, जो कि समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि जिले में हर वर्ष मुख्य परीक्षा व पूरक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय से पूर्व ही बिना किसी खामी के पूर्ण हो रहा है। मण्डल द्वारा इसकी प्रशंसा भी होती है। इसी के परिणाम स्वरूप सिवनी को जबलपुर के बराबर व छिंदवाड़ा से दोगुनी उत्तरपुस्किा भेजी गई हैं।
केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि मूल्यांकन केन्द्र को हाइस्कूल (१०वीं) पूरक परीक्षा की १३४६१ उत्तरपुस्तिका प्राप्त हुई हैं। इनमें मंगलवाा तक ७५२३ मूल्यांकित हो चुकी हैं, शेष ५९३८ हैं। इस दिन १२५ मूल्यंाकनकर्ता उपस्थित रहे। पूरक के हिन्दी विशिष्ट, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी सामान्य, संस्कृत सामान्य, नवीन व्यवसायिक विषय का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है।
इसी तरह हायर सेकेण्डरी (१२वीं) पूरक परीक्षा की ५२२० उत्तरपुस्तिका प्राप्त हुई है। जिनमें अब तक ३२२७ का मूल्यांकन हो चुका है, शेष उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या १९९३ हैं। इस दिन ३२ मूल्यांकनकर्ता शिक्षक-शिक्षिका की उपस्थिति रही। विगत चार दिन में हायर सेकेण्डरी के हिन्दी विशिष्ट, हिन्दी सामान्य, संस्कृत सामान्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, उच्च गणित, आइपी, समाजशास्त्र, रसायन, जीवविज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, बुक कीपिंग, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, पशुपालन, एनाटॉमी, एलीमेंट ऑफ साइंस, आइटी विषय का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो