scriptex cm mp uma bharti news | प्रदेश में लागू होगी नई शराब नीति, शिवराज व बीडी से हुई हैं बातचीत : उमा | Patrika News

प्रदेश में लागू होगी नई शराब नीति, शिवराज व बीडी से हुई हैं बातचीत : उमा

locationसिवनीPublished: Jan 01, 2023 08:54:42 pm

Submitted by:

akhilesh thakur

- पूर्व मुख्यमंत्री भारती का सिवनी प्रवास के दौरान शराब को लेकर दिखा बदला रूप
- पहले करती थी सूबे में शराब बंदी की बात, अब नियंत्रित बिक्री की बात कही

प्रदेश में लागू होगी नई शराब नीति, शिवराज व बीडी से हुई हैं बातचीत : उमा
प्रदेश में लागू होगी नई शराब नीति, शिवराज व बीडी से हुई हैं बातचीत : उमा
सिवनी. मध्यप्रदेश में शराब बंदी को लेकर मुखर रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के स्वर इन दिनों बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अब वह नई शराब नीति और नियंत्रित ढंग से प्रदेश में शराब की बिक्री किए जाने की बात कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भारती शुक्रवार को सिवनी प्रवास पर थी। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मीडिया से भी मुखातिब हुई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.