scriptजनसंख्या नियंत्रण के लिए लगेंंगे परिवार विकास मेले | Family Development Fair for Population Control | Patrika News

जनसंख्या नियंत्रण के लिए लगेंंगे परिवार विकास मेले

locationसिवनीPublished: Jun 28, 2019 12:08:15 pm

Submitted by:

mantosh singh

नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

mother and child

mother and child

सिवनी. विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जिले में जनसंख्या स्थिरता के उद्देश्य से सभी विकासखंड मुख्यालय पर परिवार विकास मेले लगाए जाएंगे। मेले में जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश अनुसार जिले को मेले के सफल आयोजन के लिये अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करने। जनसंख्या नियंत्रण के लिये कारगर प्रयास करने को कहा गया है। मिशन द्वारा जिला स्तर पर परिवार विकास मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवाप्रदाता और प्रेंरकों को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जनसंख्या दिवस की गतिविधियों को दो हिस्सों में क्रियान्वित किया जाएगा। पहले हिस्से में 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा मनाया जाना है। इसमें एएनएम, आशा कार्यकर्ता और अन्य मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर.घर सम्पर्क स्थापित कर लक्ष्य दम्पत्ति सर्वे करेंगे। इसमें हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें स्थाई एवं अस्थायी परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। आरोग्य केन्द्र में लक्ष्य दम्पत्तियों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। गतिविधियों के दूसरे हिस्से में 11 जुलाई से 11 अगस्त जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान चिन्हित हितग्राहियों को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाएंगी। परिवार कल्याण कार्यक्रम में स्थायी साधनों को बढ़ावा देने के लिये प्रेरक और हितग्राही, दोनों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो